scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशपति ने मोबाइल फोन चलाने से रोका तो महिला ने की खुदकुशी

पति ने मोबाइल फोन चलाने से रोका तो महिला ने की खुदकुशी

Text Size:

बलिया (उप्र), 19 मई (भाषा) बलिया जिले में सिकंदरपुर क्षेत्र के महथापार गांव में एक महिला ने कथित रूप से पति द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना किए जाने पर खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात रूनी वर्मा (28) ने जहर खा लिया जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गये।

सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों का कहना है कि रूनी अक्सर मोबाइल फोन पर किसी से बात करती रहती थी। इसे लेकर उसका अपने पति धर्मेंद्र से हमेशा विवाद होता रहता था। रविवार को भी धर्मेंद्र ने रूनी को मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका था जिससे क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments