बेंगालुरु: बेंगलुरु में बाहरी रिंग रोड पर नागवारा के पास एक निर्माणाधीन मेट्रो खंभा गिरने से मंगलवार सुबह एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पिलर गिरने की जांच कराने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही है.
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘घटना कैसे हुई हम इसकी जांच कराएंगे, और पीड़ित परिवार को मुआवजा देंगे.’
We will inquire how the incident happened, and provide compensation to the affected family: Karnataka CM Basavaraj Bommai on Bengaluru Metro pillar collapse pic.twitter.com/YjWGeGeVTz
— ANI (@ANI) January 10, 2023
इस हादसे में जहां महिला और उसके ढाई साल बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं उसके पति और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय चारों बाइक पर सवार थे.
भीमाशंकर एस गुलेड, डीसीपी पूर्वी बेंगलुरु ने कहा, ‘आज सुबह करीब 10:45 बजे, जब दंपति अपने जुड़वा बच्चों के साथ हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी बाइक पर मेट्रो का खंभा गिर गया. मां, तेजस्विनी और बेटा विहान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को एल्टिस अस्पताल में ले जाया गया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.’
डीसीपी ने कहा, फॉरेंसिक एक्सपर्ट हादसे वाली जगह पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं.
बीएमआरसीएल के एमडी अंजुम परवेज ने कहा, ‘सड़क पर खंभा गिर गया और एक महिला व उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पीड़ितों के परिजनों को 20 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे.’
उन्होंने कहा कि जब निर्माण शुरू होता है तो हम हरसंभव उच्च गुणवत्ता के मानदंड का पालन करते हैं. विस्तृत जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि यह तकनीकी त्रुटि थी या मानवीय थी. भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, कदम उठाए जाएंगे.
परिजन बोले
बेंगलुरु में मेट्रो पिलर गिरने को लेकर महिला के ससुर ने कहा कि, ‘मेट्रो पिलर निर्माण के प्रभारी ठेकेदार ने साफतौर से सुरक्षा उपाय नहीं किए. घटना स्थल पर निर्माण कार्य तत्काल बंद किया जाए.’
यह भी पढ़ें: ‘हिंदुत्व दरकिनार’ – क्यों दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना ने कर्नाटक चुनाव में BJP के सामने लड़ने की योजना बनाई है