scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशदिल्ली में 60 लाख रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिला

दिल्ली में 60 लाख रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में करीब 60 लाख रुपये की हेरोइन की आपूर्ति करने के आरोप में 40-वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान उत्तम नगर इलाके के ओम विहार में रहने वाली सुनीता के रूप में की गयी है।

पुलिस ने सुनीता के पास से कुल 60.87 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। उसके पास से 31,167 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

द्वारका क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि हेरोइन आपूर्ति की सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर सुनीता को उत्तर नगर के पास ओम विहार फेज-5 से बुधवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान सुनीता ने खुलासा किया कि उसने हेरोइन को संतरा नाम की एक अन्य महिला से खरीदा था।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments