scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशझारखंड के चतरा में घरेलू विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या

झारखंड के चतरा में घरेलू विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या

Text Size:

चतरा, 28 मार्च (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में दो गुटों के बीच घरेलू विवाद में 43 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर ककनातू गांव में मंगलवार को हुई।

कुंडा पुलिस थाने के प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद ने बताया कि महिला की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी, उसके परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई। मृतका की पहचान अंजू देवी के रूप में की गई है।

प्रसाद ने बताया,‘‘ घरेलू मामले को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला के साथ मारपीट की। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

प्रसाद ने बताया कि दोनों गुटों के 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments