scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशबाहरी दिल्ली में महिला पर चाकू से हमला, व्यक्ति गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली में महिला पर चाकू से हमला, व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में सब्जी खरीद रही 45 वर्षीय महिला पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद स्थित एक गांव के निवासी आरोपी कमल ने महिला से बदला लेने के लिये हमला किया था क्योंकि उसे लगता था कि महिला के कारण उसकी लिव-इन-पार्टनर उसे छोड़कर चली गई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को उसे सूचना मिली थी कि एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो कथित हमले में घायल हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे पीड़िता सब्जी खरीदने सुल्तानपुरी की एक सब्जी मंडी गई थी। इसके बाद शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर उसने अपने बेटे को फोन पर बताया कि वह घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि बेटे के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments