scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशझारखंड के आदित्यपुर में ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार

झारखंड के आदित्यपुर में ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार

Text Size:

सरायकेला, नौ नवंबर (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बृहस्पतिवार को 38 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर ब्राउन शुगर (एक प्रकार का मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के अहमद लेन से मादक पदार्थ तस्कर नाजमुन निशा को गिरफ्तार किया गया जिसके पास ब्राउन शुगर के 230 छोटे पैकेट मिले हैं।

उन्होंने बताया कि महिला के पास से कुल 19.32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।

अधिकारी के अनुसार, निशा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक व्यक्ति से मादक पदार्थ लिया था।

कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पिछले सप्ताह इसी इलाके में कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर डॉली परवीन को उसके भतीजे ने मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह पर कब्जा करने के लिए गोली मार दी थी। परवीन 14 दिन पहले जेल से रिहा हुई थी।

भाषा अभिषेक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments