scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशदुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), 13 मई (भाषा) गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला ने विगत पांच मई को विनीत गर्ग और उसके दो दोस्तों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि गर्ग ने अदालत में उससे मुलाकात की और कहा कि उसके पास उसके आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें हैं।

सिंह ने बताया कि महिला ने मुकदमे में आरोप लगाया था कि गर्ग ने उसे ब्लैकमेल करके हापुड़ चुंगी के पास सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर बुलाया, जहां गर्ग ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे कार में जबरन बैठाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि महिला ने गर्ग के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने ढाबे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पाया कि महिला वहां सिर्फ खाना खा रही थी और फिर अकेली चली गई।

अधिकारी ने बताया कि गर्ग के घर के सीसीटीवी और मोबाइल की लोकेशन से पुष्टि हुई कि घटना के समय वह अपने घर पर ही था।

सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि महिला को पुलिस ने गैंगस्टर घोषित कर रखा है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र योगेश

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments