scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशमुंबई में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसने के आरोप में महिला गिरफ्तार

मुंबई में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 27 मई (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर खार में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसने के आरोप में 48 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाली आरोपी महिला गजाला सिद्दीकी सोमवार को शहर आई और शिरली राजन रोड स्थित अभिनेता के अपार्टमेंट की इमारत में पहुंची।

उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा गार्ड को कुछ बहाना करके अपने सामान के साथ इमारत में दाखिल हुई और अभिनेता के फ्लैट पर पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि सिद्दीकी घर के सामने वाले कमरे में बैठी रही, जबकि रॉय कपूर के कर्मचारी यह जानने के लिए अभिनेता से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे कि क्या उन्होंने उक्त महिला को घर बुलाया है।

उन्होंने बताया कि जब अभिनेता ने सिद्दीकी के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया, तो कर्मचारियों ने पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहती थी।

शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को जबरन घर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments