scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशठाणे में बहन के नवजात शिशु को सड़क पर छोड़ने के आरोप में महिला गिरफ्तार

ठाणे में बहन के नवजात शिशु को सड़क पर छोड़ने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला को अपनी बहन के नवजात शिशु को कथित रूप से सड़क पर छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कलवा के भास्कर नगर में मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे कुछ राहगीरों ने एक चॉल के पास सड़क पर नवजात बच्ची को पड़ा देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस प्रवक्ता शैलेश साल्वी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में ले लिया।

नवजात के माता-पिता के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस छह घंटे के भीतर बच्ची की मौसी तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद पता चला कि बच्ची उसकी बहन की है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की बहन को चिकित्सा सहायता की जरूरत है, इसलिए उसे इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मौसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 91 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसकी मृत्यु का कारण बनने के इरादे से किया गया कृत्य) तथा 93 (माता-पिता या उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे को छोड़ देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments