नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दिल्ली में अपने पति की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में एक महिला को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक महिला के एक आरोपी गौरव तेवतिया के साथ विवाहेतर संबंध थे, जिसने प्रदीप (35) की हत्या के लिए अपने पांच सहयोगियों को चार-चार लाख रुपये की पेशकश की थी। प्रदीप दूध बेचने का काम करता था।
रोहिणी में हेलीपोर्ट रोड पर प्रदीप का शव मिलने के एक दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रदीप रोहिणी के रिठाला का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि मामले में छानबीन के दौरान पता चला कि प्रदीप की पत्नी सीमा का पिछले आठ साल से गौरव तेवतिया के साथ विवाहेतर संबंध था और वे दोनों (महिला और तेवतिया) साथ रहना चाहते थे।
पुलिस ने बताया कि अन्य पांच आरोपियों की पहचान रिंकू पंवार (22), सौरभ चौधरी (23), प्रशांत (22), परविंदर (23) और विशन कुमार (18) के रूप में की गयी है।
भाषा रवि कांत सुभाष
सुभाष शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.