गुरुग्राम (हरियाणा), तीन अगस्त (भाषा) पुलिस ने एक महिला और उसके कथित प्रेमी को तीन अन्य लोगों के साथ उसके पति की हत्या और शव दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और उसका प्रेमी पड़ोसी हैं।
पीड़ित की पहचान डूंडाहेड़ा गांव निवासी विक्रम (37) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के नवादा के रहने वाले थे।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, विक्रम की पत्नी सोनी देवी (35) ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने और मुख्य आरोपी रवींद्र (34) ने हत्या की साजिश रची क्योंकि उसकी बेटी ने उसके फोन पर दोनों का आपत्तिजनक वीडियो देखा था और विक्रम को इसके बारे में बताया था।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सोनी देवी ने 28 जुलाई को उद्योग विहार थाने में अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 31 जुलाई को महिला ने एक और शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने आरोप लगाया कि मार्च 2025 में जब उसका पति काम पर गया हुआ था, तब उसके पड़ोसी रवींद्र ने उसके साथ बलात्कार किया।
सोनी ने दावा किया कि रवींद्र ने घटना का वीडियो बना लिया था और धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह इसे सार्वजनिक कर देगा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने रवींद्र को गिरफ्तार किया, जिसने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या में कथित तौर पर मदद करने वाले मनीष (19) और फरियाद (20) को भी शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने शव को दफनाने में मदद करने वाले रवींद्र के चाचा संतरपाल (60) को भी शनिवार को गिरफ्तार किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान रवींद्र ने दावा किया कि उसके और महिला के बीच प्रेम संबंध थे।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.