कोलकाता, एक अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के एक नागरिक और एक महिला को शहर के हवाई अड्डा क्षेत्र से एक व्यक्ति को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि दोनों ने एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए यह लूटपाट की थी।
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने हाल ही में एक वैवाहिक मंच पर अपना प्रोफाइल बनाया था और महिला से संपर्क किया था, जिसके साथ उसने फोन पर बातचीत के जरिए ‘संबंध’ विकसित किया।
अधिकारी ने कहा, ‘आखिरकार, वे दमदम में शहर के हवाई अड्डे के पास एक होटल में मिलने के लिए सहमत हुए। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि होटल के कमरे में महिला द्वारा बनाई गई कॉफी पीने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया। कुछ घंटों बाद जब उसे होश आया, तो उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन, पैसे और थैला गायब थे। महिला भी फरार हो गई थी।’
उन्होंने बताया कि होटल अधिकारियों की मदद से व्यक्ति ने 27 जुलाई को हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और महिला के फोन नंबर का उपयोग कर उसका पता लगाना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ में अपने साथी युवक की पहचान बताई और उसे दमदम छावनी इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
जांच से पता चला कि वह व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक था और पुलिस ने उसके पास से उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.