scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली मेट्रो के जोर बाग में महिला ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी घटना

दिल्ली मेट्रो के जोर बाग में महिला ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी घटना

महिला ने कई ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया है. उसने दावा किया कि बृहस्पतिवार दोपहर जब वह जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरी तो पता पूछने के बहाने एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के जोर बाग स्टेशन पर एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

महिला ने आपबीती बयां करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उससे अपना संपर्क विवरण साझा करने को कहा, ताकि वह उस तक पहुंच सके.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए महिला से इस घटना का सही समय पूछा है.

महिला ने कई ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया है. उसने दावा किया कि बृहस्पतिवार दोपहर जब वह जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरी तो पता पूछने के बहाने एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा.

महिला ने ट्वीट में कहा, ‘आज दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर यात्रा करते समय मुझे जोर बाग स्टेशन पर यौन दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. उस व्यक्ति ने मेट्रो यात्रा के दौरान पता पूछने के बहाने मेरी मदद मांगी थी.’

महिला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैंने उसकी मदद की, फिर अपने स्टेशन पर उतर गई और कैब बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठ गई. तभी वह आदमी पते की पुष्टि करने के बहाने दोबारा मेरे पास आया. मुझे लगा कि उसे वास्तव में मदद की जरूरत है. हालांकि, उस व्यक्ति ने पता लिखा दस्तावेज दिखाते हुए मेरे सामने अपने गुप्तांगों का प्रदर्शन किया. इसके बाद वह दूसरी ट्रेन पकड़कर वहां से फरार हो गया.’

महिला ने कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से मदद के लिए संपर्क किया, लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस ने लिया संज्ञान

दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, ‘हमने एक युवा लड़की के ट्वीट का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया था कि उसका मेट्रो स्टेशन परिसर में यौन उत्पीड़न किया गया था. इसके बाद मेट्रो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. डीसीपी रेलवे मामले की जांच कर रही है और हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे.’

‘घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, सीआईएसएफ कांस्टेबल ऑफ-ड्यूटी हो सकता है इसलिए उसने लड़की को सीआईएसएफ कंट्रोल रूम में जाने का निर्देश दिया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया और आरोपी को दूसरे मेट्रो में यात्रा करते पाया गया.’

हम स्थानीय पुलिस या मेट्रो पुलिस को ऐसे मामलों में आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए तत्काल निर्देश देने के लिए समन्वय स्थापित करने के लिए डीएमआरसी के संपर्क में हैं. इस तरह का दर्दनाक अनुभव होने पर युवाओं को 112 डायल करने में संकोच नहीं करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: अंडे, स्याही और थप्पड़- शरद पवार की NCP क्यों आक्रामक तेवर अपना रही है


 

share & View comments