scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशमहिला ने एक व्यक्ति पर वायुसेना अधिकारी बनकर चार लाख रुपये जबरन वसूली का आरोप लगाया

महिला ने एक व्यक्ति पर वायुसेना अधिकारी बनकर चार लाख रुपये जबरन वसूली का आरोप लगाया

Text Size:

नागपुर, सात अप्रैल (भाषा) नागपुर की 36 वर्षीय महिला ने एक व्यक्ति पर खुद को भारतीय वायु सेना का अधिकारी बताने और उसकी अंतरंग तस्वीरें व वीडियो लेने के बाद लगभग चार लाख रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाया है।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी श्याम सुपतकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत बलात्कार, जबरन वसूली और कुछ अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया।

महिला ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर श्याम वर्मा नामक फर्जी प्रोफाइल वाले आरोपी से करीब चार साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी।

महिला के अनुसार आरोपी ने दावा किया कि वह गुजरात में तैनात भारतीय वायु सेना का अधिकारी है लेकिन नागपुर में रहता है , जिसके बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया।

महिला ने कहा कि मुलाकात के दौरान, सुपतकर ने कथित तौर पर उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय पदार्थ दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई और फिर उसने उसकी अंतरंग तस्वीरें व वीडियो बनाए।

अजनी थाने के अधिकारी ने कहा कि सुपतकर ने कथित तौर पर महिला को उसकी मांगें नहीं मानने पर उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी।

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके पास से चार लाख रुपये और सोने व चांदी के कुछ आभूषण ले गया।

अधिकारी ने कहा कि जब महिला को पता चला कि आरोपी वायुसेना अधिकारी नहीं है तो उसने पुलिस का रुख किया।

उन्होंने बताया कि सुतपकर को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments