महराजगंज (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) महराजगंज जिले में जादू-टोना करने का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी और उसे गांव में घुमाया गया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।
सूत्रों के अनुसार यह घटना दीपावली से एक दिन पहले विगत 19 अक्टूबर को हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो तांत्रिकों के साथ पूजा कर रही थी तभी 10-12 ग्रामीण वहां पहुंच गए और उस पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार भीड़ ने कथित तौर पर महिला को घसीटा, उसके साथ मारपीट की और गांव में घुमाया।
वायरल वीडियो में एक महिला चादर में लिपटी हुई दिख रही है। हालांकि ऐसी खबरें थीं कि महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया था लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद महिला ने बदनामी के डर से कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन उसके परिवार के सदस्यों ने उसे बचा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में वह महिला डर और शर्म के कारण अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर चली गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
पनियरा थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम गांव भेजी गई। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं सलीम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


