ईटानगर, 21 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक (सेवानिवृत) ने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करें।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक शक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है, इसके साथ ही अभ्यास करने वालों पर इसका सकारात्मक और सुकूनदायक प्रभाव पड़ता है।
राज्यपाल ने कहा, ”योग में हर बीमारी का इलाज है। योग से मन की शांति एवं आत्मविश्वास मिलने के साथ स्वस्थ तन और मन सुनिश्चित होता है। ”
परनाइक ने कहा कि योग, प्राचीन भारत की ओर से दुनिया को दिए गए महानतम उपहारों में से एक है।
राज्यपाल ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल से प्राचीन भारतीय संस्कृति की यह धरोहर पूरे विश्व में फैल रही है।”
उन्होंने कहा, ”आज तनाव और मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे विश्व को योग ने स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखाई है।”
परनाइक ने लोगों को योग पर लिखी किताबें पढ़ने और घर पर इसका अभ्यास करने की सलाह देते हुए कहा, ”यह वास्तव में शरीर, मस्तिष्क और आत्मा का बेहतर तालमेल है।”
इस कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अरुणाचल प्रदेश पुलिस एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी शामिल हुए।
योग दिवस के इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन राज्यपाल के सचिवालय ने राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर किया।
भाषा अभिषेक
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.