scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के साथ ही मिला 2 करोड़ का चेक, लौटाना पड़ा

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के साथ ही मिला 2 करोड़ का चेक, लौटाना पड़ा

भव्य राम मंदिर के लिए बनाए गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली मीटिंग दिल्ली में चल रही है, लेकिन ट्रस्ट के पास मिलने वाले दान को रखने के लिए अभी तक कोई जगह नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर के लिए बनाए गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ का बड़ा दान मिला है. ट्रस्ट को यह दो करोड़ का चेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच फरवरी को सदन में की गई घोषणा के बाद ही मिल गया था.

हालांकि, ट्रस्ट ने यह चेक दानकर्ता को वापस कर दिया है. ट्रस्ट को इतनी बड़ी राशि देने वाले बिहार के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल हैं. दान राशि को वापस किए जाने की बड़ी वजह ट्रस्ट के पास अभी तक इतनी बड़ी दान राशि को रखने का कोई साधन नहीं होना है. दिप्रिंट को यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य कमलेश चौपाल ने दी है. चौपाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अकेले दलित सदस्य हैं.

‘कुणाल ने पहले मंदिर के निर्माण से पहले 10 करोड़ रुपये दान देने की बात कही थी. जैसे ही नए ट्रस्ट की घोषणा हुई वह 2 करोड़ के चेक के साथ अयोध्या पहुंचे. लेकिन अयोध्या में ट्रस्ट के सदस्यों ने चेक लौटा दिया क्योंकि बड़े दान स्वीकार करने के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं थी.’ चौपाल ने मंगलवार को यह भी कहा कि मंदिर निर्माण के लिए मिलने वाले फंड की कोई कमी नहीं है.

चौपाल ने यह भी कहा,’ मंदिर निर्माण के लिए देशभर से लोग दान देने को तैयार हैं. लेकिन हमलोगों को इसे लेकर कोई अभियान चलाने की जरूरत नहीं है.

ट्रस्ट के निर्माण के तुरंत बाद, इसकी शुरुआत के लिए गृहमंत्रालय के अपर सचिव डी मुर्मू ने सरकार की तरफ से एक रुपया कंट्रीब्यूट किया.

चौपाल जिन्होंने 1989 में अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए पहला पत्थर लगाया था, ने कहा,’ लोगों ने दान देना शुरू कर दिया है. लेकिन हमलोग अभी उस स्थिति में नहीं है कि उसे स्वीकार करें. अभी हमारे पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. सबसे पहले खजांची की नियुक्ति हो होगी, बैंक अकाउंट खुलना है, ट्रस्ट ऑफिस कहां खोला जाएगा उस जगह का निर्णय अभी होना बाकी है.’

वीएचपी के सूत्रों ने बताया कि ट्रस्ट के नाम पर एक एकाउंट खोला जाएगा जहां लोग अपना दान दे सकेंगे.

ट्रस्ट की पहली मीटिंग 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली मीटिंग बुधवार शाम ट्रस्ट के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के वकील के. परासरन के घर पर होनी है. परासरन 92 वर्ष के हैं. इस मीटिंग के लिए संत धर्मदास निरवाणी अणि अखाड़ा, परमानंद जी महाराज, हरिद्वार और दिनेंद्र दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा, ट्रस्ट के अकेले दलित चेहरा कामेश्वर चौपाल के साथ स्वामी गोविंद देव गिरी पुणे से और पेजावर मठ के जगतगुरु प्रसन्नतीर्थ भी इस मीटिंग में पहुंचे है.

हालांकि अभी तक मीटिंग का कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है. लेकिन मीटिंग से पहले यूपी सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर दो आईएएस ट्रस्ट में सदस्य पद पर नियुक्त कर दिए हैं. इसमें अपर मुख्य सचिव गृह/सूचना अवनीश अवस्थी और अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल होंगे.

सूत्रों ने बताया कि अभी तक 10 सदस्यों की नियुक्ति हो चुकी है और ये सभी मिलकर दो सदस्यों का चयन करेंगे, यही नहीं इस बैठक में ऑफिस बियरर पर भी बातचीत की जाएगी. अयोध्या जिले ( जिसे पहले फैजाबाद के नाम से जाना जाता था) के कलेक्टर पदेन सदस्य के साथ ट्रस्ट में कुल 14 सदस्य होंगे.

(मौसमी दास गुप्ता के इनपुट्स के साथ)

share & View comments