scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशकर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नौ दिसंबर से बेलगावी में

कर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नौ दिसंबर से बेलगावी में

Text Size:

बेंगलुरु, 19 नवंबर (भाषा)कर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नौ से 20 दिसंबर तक बेलगावी स्थित सुवर्ण विधान सौध में आहूत किया जाएगा।

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर कर्नाटक विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) का सत्र नौ दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे बेलगावी स्थित सुवर्ण विधान सौध में आहूत किया है।

महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेलगावी में वर्ष 2006 से प्रति वर्ष एक बार कर्नाटक विधानमंडल का सत्र आयोजित किया जा रहा है।

सुवर्णा विधान सौध, बेंगलुरु स्थित राज्य विधायिका और सचिवालय विधान सौध की तर्ज पर बनाया गया था। इसके जरिये कर्नाटक ने संदेश दिया है कि बेलगावी उसका अभिन्न हिस्सा है।

महाराष्ट्र बेलगावी और आसपास के मराठी भाषी इलाकों पर अपना दावा करता है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments