scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशबिहार में विभिन्न दलों के विजयी उम्मीदवारों को 60 हजार से 1.5 लाख तक वोट मिले: निर्वाचन आयोग

बिहार में विभिन्न दलों के विजयी उम्मीदवारों को 60 हजार से 1.5 लाख तक वोट मिले: निर्वाचन आयोग

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के विजयी उम्मीदवारों को 60 हजार से लेकर 1.5 लाख तक वोट मिले। निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईसी ने ऐसे समय में यह जानकारी दी है जब आरोप लग रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न शीर्ष उम्मीदवारों को करीब 1.22 लाख वोट मिले।

विभिन्न राजनीतिक नेताओं और लोगों ने सोशल मीडिया पर इस संयोग की ओर इशारा किया था कि भाजपा के कई शीर्ष विजयी उम्मीदवारों को 1.22 लाख के आसपास वोट मिले।

आरोप लगाए जा रहे थे कि ईसी ने यह सुनिश्चित किया कि भाजपा उम्मीदवारों को लगभग समान वोट मिलें, जो मोटे तौर पर 1.22 लाख के आसपास रहे।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि विजयी उम्मीदवारों को अलग-अलग संख्या में वोट मिले।

आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के एक और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के तीन उम्मीदवारों समेत चार कुल प्रत्याशियों को 60,000 से 69,999 के बीच वोट मिले।

इसके अलावा, 65 विजयी उम्मीदवारों को 90,000 से 99,999 के बीच वोट मिले।

आंकड़ों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार को 1,40,000 से 1,49,999 के बीच वोट मिले।

भाषा

यासिर जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments