scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशत्रिपुरा में पंचायत की 71 प्रतिशत सीट जीतना भाजपा के प्रति जनता के समर्थन को दर्शाता है: भट्टाचार्य

त्रिपुरा में पंचायत की 71 प्रतिशत सीट जीतना भाजपा के प्रति जनता के समर्थन को दर्शाता है: भट्टाचार्य

Text Size:

अगरतला, 25 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत की 71 प्रतिशत सीट पर उसकी निर्विरोध जीत दर्शाती है कि लोग पूर्वोत्तर के सर्वांगीण विकास के कारण पूरे दिल से पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।

त्रिपुरा में पंचायती राज प्रणाली में कुल 6,889 सीट हैं, जिसमें ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां और जिला परिषदें शामिल हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने कहा, “हम जीत के लिए जनता, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं। विकास कार्यों के कारण, लोगों ने भाजपा में विश्वास जताया है।’’

भट्टाचार्य ने कहा, “भाजपा सरकार के दौरान सामाजिक पेंशन भी 700 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है।”

हिंसा संबंधी विपक्षी दलों के आरोपों से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे “अपनी संगठनात्मक कमजोरी को छिपाने” के लिए भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “संगठनात्मक खामियों के कारण वे कई सीट पर उम्मीदवार नहीं उतार सके। हिंसा के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments