scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशक्या सच में बदलेगा देश का नाम? राष्ट्रपति के पत्र के बाद अब G20 मीटिंग में PM के सामने दिखा 'भारत'

क्या सच में बदलेगा देश का नाम? राष्ट्रपति के पत्र के बाद अब G20 मीटिंग में PM के सामने दिखा ‘भारत’

इससे पहले भी G20 नेताओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा रखी गई डिनर पार्टी के निमंत्रण पत्र पर भी देश के नाम में 'इंडिया' की जगह 'भारत' शब्द का इस्तेमाल किया गया था. निमंत्रण पत्र पर 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: देश का आधिकारिक नाम ‘भारत’ रखे जाने की बहस के बीच G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लगे बोर्ड पर देश का नाम ‘भारत’ लिखा नजर आया. इससे पहले भी G20 नेताओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा रखी गई डिनर पार्टी के निमंत्रण पत्र पर भी देश के नाम में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था. निमंत्रण पत्र पर ‘द प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था. इसके अलावा जब प्रधानमंत्री मोदी आसियान-इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए जकार्ता गए थे तो वहां भी प्रधानमंत्री के नाम के साथ ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था.

चर्चा में ‘भारत’

दरअसल जब से राष्ट्रपति का निमंत्रण पत्र वायरल हुआ उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार देश का नाम संविधान संशोधन के जरिए सिर्फ ‘भारत’ कर सकती है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था. उसके बाद से यह मुद्दा चर्चा में है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर या फिर सरकार की ओर से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने मंत्रीमंडलीय सहयोगियों से ‘इंडिया’ और ‘भारत’ के मुद्दे पर बचने के लिए कहा है.

बता दें कि इस साल का G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, जापान के पीएम फुमिओ किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज़, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई विश्व नेता भारत पहुंचे हैं. G20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है.


यह भी पढ़ें: G20 के बाद ग्लोबल साउथ का नेता नहीं बनने वाला भारत, न ही नए शीत युद्ध को रोक सकता


 

share & View comments