बलिया (उत्तर प्रदेश), तीन सितंबर (भाषा) निषाद पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से असंतोष की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ मजबूती से जुड़ी हुई है और भविष्य में भी उसका समर्थन करती रहेगी।
बांसडीह तहसील के चांदपुर गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निर्दल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के अध्यक्ष निषाद ने कहा, ‘विपक्ष के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। वे अनाप-शनाप बयान देते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम कल भी भाजपा के साथ थे, आज भी हैं और 2027 और उसके बाद भी उनके साथ रहेंगे। हम विचारधारा से जुड़े लोग हैं और चट्टान की तरह भाजपा के साथ खड़े हैं।’
भाजपा का साथ छोड़ने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस से भाजपा में आए कुछ नेता भ्रम पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा के कुछ बाहरी नेता पार्टी को अंदर से नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि वे किसके साथ खड़े हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मैंने मांग की है कि उन्हें सही रास्ते पर लाया जाए।”
जुलाई में, निषाद ने भाजपा को चेतावनी दी थी कि अगर राज्य सरकार मछुआरा समुदाय को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा नहीं देती है, तो निषाद पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करने पर नए सिरे से विचार कर सकती है।
दिल्ली में पार्टी के हालिया राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति पर निषाद ने कहा, ‘भाजपा नेता शामिल होने के लिए सहमत हुए थे, लेकिन उस दिन उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन हुआ और कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए गए। इस वजह से, वे नहीं आ सके। मीडिया ने इसे अलग तरह से प्रस्तुत किया।’
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.