scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशआप के ‘सिख फॉर जस्टिस’ से संबंध होने के आरोपों पर गंभीरता से विचार करेंगे : शाह ने चन्नी से कहा

आप के ‘सिख फॉर जस्टिस’ से संबंध होने के आरोपों पर गंभीरता से विचार करेंगे : शाह ने चन्नी से कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आश्वासन दिया कि सरकार ने प्रतिबंधित अलगाववादी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) को कथित तौर पर समर्थन देने के मामले को गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि किसी को भी देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

शाह ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि सत्ता में आने के लिए कुछ लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने और पंजाब तथा देश को तोड़ने की हद तक चले जाते हैं।

उन्होंने यह आश्वासन चन्नी द्वारा लिखे गए एक पत्र के जवाब में दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) का एक पत्र मिला है जो दर्शाता है कि समूह लगातार आप (आम आदमी पार्टी) के संपर्क में है।

चन्नी ने दावा किया कि एसएफजे के पत्र में यह जिक्र किया गया है कि उसने 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन दिया था और इसी तरह इस चुनाव में भी समर्थन करेगा। उन्होंने दावा किया कि एसएफजे ने मतदाताओं से आप को वोट देने की अपील की है।

पंजाब विधानसभा के लिए चुनाव 20 फरवरी को है।

शाह ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी को भी देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। भारत सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और मैं खुद इस मामले को बारीकी से देखूंगा।’

उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन से किसी राजनीतिक दल के संबंध होने और समर्थन लेने का मुद्दा देश की एकता और अखंडता के लिहाज से एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से भिन्न नहीं है।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments