उत्तर लखीमपुर, 31 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को बेंगलुरु के पास पूर्वोत्तर राज्य के चार प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस मामले को अपने कर्नाटक समकक्ष के समक्ष उठाएंगे।
शर्मा ने कहा कि असम सरकार चारों श्रमिकों के शवों को उनके पैतृक स्थल लाने के लिए कर्नाटक के साथ समन्वय करेगी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि असम के चार प्रवासी मजदूरों जयंत सिमटे, नीरेन्द्रनाथ तैद, डॉक्टर तैद और धनंजय तैद होसकोटे तालुक के सुलिबेले क्षेत्र में अपने किराए के आवास में मृत पाए गए। उसने बताया कि आशंका है कि मौत दम घुटने से हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि शुक्रवार रात को चूल्हे पर खाना बनाते समय कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस संक्रेदित हो गया था, जिससे चार प्रवासियों की दम घुटने से मौत हो गई।
शर्मा ने लखीमपुर जिले के नाओबोइचा में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें यह दुखद खबर सुबह मिली… मैंने असम पुलिस को बेंगलुरु पुलिस से संपर्क करने और जांच के बारे में जानकारी लेने के लिए कहा है। हम पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए भी उनके साथ समन्वय करेंगे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले पर कर्नाटक के अपने समकक्ष सिद्धरमैया से बात करेंगे।
उन्होंने बताया कि मृतकों में से तीन नामोनी बोरखामुख गांव के रहने वाले थे, जबकि एक अन्य प्रवासी मजदूर लखीमपुर जिले के सालमोरा गांव का निवासी था।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
