बेंगलुरु, 23 फरवरी (भाषा) सीमा पर चल रहे विवाद के बीच, कर्नाटक भाजपा ने रविवार को कन्नड़ भाषा और कर्नाटक राज्य का अपमान करने के किसी भी प्रयास की निंदा की और इसे “अक्षम्य कृत्य’ कहा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि जो लोग राज्य के लाभों का आनंद लेते हैं, लेकिन कन्नड़ और कर्नाटक के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “कन्नड़ और कर्नाटक का अपमान करना, वह भी राज्य के भीतर, एक अक्षम्य अपराध है। मैंने कन्नड़ समर्थक संगठनों के बयान पर गौर किया है। हम कन्नड़ लोगों को इस तरह की आक्रामकता के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।”
विजयेंद्र बेलगावी में केएसआरटीसी बस चालक और संवाहक पर कथित तौर पर मराठी में बात नहीं करने पर हुए हमले से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने राज्य सरकार से कन्नड़ और कर्नाटक को कमजोर करने के उद्देश्य से किसी भी साजिश या शरारत को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.