अहमदाबाद, 25 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने की शुरुआत से दो दिन पहले सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन कर लेंगे।”
मोदी ने बिना किसी का नाम लिए जोर देकर कहा कि दुनिया में राजनीति अब मुख्यतः आर्थिक हितों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हर कोई सिर्फ अपने बारे में ही सोचता है।
उन्होंने स्वदेशी पर जोर दिया और महात्मा गांधी का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “ऐसे में, मैं छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों से कहना चाहता हूं कि मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार आपके हितों से कभी समझौता नहीं करेगी। चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसे सहन करेंगे। लेकिन आपके हितों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।”
ट्रंप प्रशासन ने भारत से अपने प्रमुख निर्यात बाजार में आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की समयसीमा 27 अगस्त तय की है।
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे मोदी अहमदाबाद शहर के निकोल क्षेत्र में दो किलोमीटर लंबा रोड शो और कई परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत शक्ति व सुरक्षा के प्रतीक सुदर्शन चक्रधारी मोहन भगवान श्रीकृष्ण और चरखाधारी मोहन महात्मा गांधी के मार्ग पर चलकर सशक्त हो रहा है।
महात्मा गांधी स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे और उन्होंने चरखे से स्वदेशी का प्रचार किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की सैन्य प्रतिक्रिया के रूप में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे सैनिकों की वीरता व सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक था।
मोदी ने कहा, “आज, हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ते, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि 60-65 साल तक भारत पर राज करने वाली इस पार्टी ने ‘आयात घोटाले’ करने के लिए देश को दूसरे देशों पर निर्भर बना दिया।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर महात्मा गांधी के मूल सिद्धांतों को त्यागने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया, “जिस पार्टी ने बापू के नाम पर दशकों तक सत्ता का आनंद लिया, उसने उनकी आत्मा को कुचल दिया। उसने (कांग्रेस ने) बापू के स्वदेशी मंत्र का क्या किया? जो लोग दिन भर गांधी का नाम लेते हैं, उनके मुंह से आपने एक बार भी स्वच्छता या स्वदेशी जैसे शब्द नहीं सुने होंगे।”
मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं के व्यापक उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि वे केवल ‘स्वदेशी’ सामान बेचते हैं।”
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के रामापीर टेकरा नाम की झुग्गी बस्ती में एक केंद्रीय योजना के तहत निर्मित 1,449 घरों और 130 दुकानों के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सरकार शहरों में गरीबों को सम्मानजनक जीवन स्तर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
मोदी ने उपस्थित लोगों को बताया कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 11 वर्ष के शासनकाल में भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब गुजरात के व्यावसायिक केंद्र अहमदाबाद में लगातार दंगों और कर्फ्यू के कारण व्यापार करना मुश्किल था।
मोदी ने कहा कि हालांकि अब स्थिति बदल गई है और अहमदाबाद अब देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है।
उन्होंने दिवाली समेत आगामी त्योहारों के मद्देनजर दुकानदारों और व्यापारियों से केवल ‘भारत में निर्मित’ सामान खरीदने के मंत्र का पालन करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि वे केवल ‘स्वदेशी’ सामान बेचते हैं। इन त्योहारों से समृद्धि के द्वार खुलेंगे। स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत, ‘विकसित भारत’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे। अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और कीमतें कम करने पर ध्यान दें।” मोदी ने संबोधन से पहले शहर और आसपास के इलाकों में 5,477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
कुछ प्रमुख परियोजनाओं में एसपी रिंग रोड का चौड़ीकरण, शेला, मणिपुर, गोधावी, सनाथल और तेलव के लिए वर्षा जल निकासी प्रणाली, मीठाखली परिसर का विकास तथा थलतेज, नारनपुरा व चांदखेड़ा वार्डों में नए जल वितरण स्टेशन शामिल हैं।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.