scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशभाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, 30-35 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: टिपरा मोथा अध्यक्ष

भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, 30-35 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: टिपरा मोथा अध्यक्ष

Text Size:

अगरतला, 21 मार्च (भाषा) क्षेत्रीय दल टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देववर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी कभी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। देववर्मा ने यह घोषणा, भाजपा की पाताल कन्या जमतिया द्वारा दिए गए बयान के बाद की जिसमें उन्होंने कहा था कि टिपरा मोथा एक छोटा दल है और यह लंबे समय तक जीवित नहीं रहेगा।

देववर्मा ने कहा कि भाजपा के आधिकारिक रुख को देखते हुए उसके साथ गठबंधन नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि उनका दल राज्य के मूल निवासियों के लिए पृथक राज्य की मांग करता रहा है और वह आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 30-35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2023 के पूर्वार्ध में होना है।

जमतिया ने रविवार को अपनी पार्टी त्रिपुरा पीपुल्स फ्रंट का विलय भाजपा में करने के कुछ घंटों बाद ही कहा था कि टिपरा मोथा एक “छोटा क्षेत्रीय दल है और यह लंबे समय तक जीवित नहीं रहेगा।”

रविवार शाम को सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो संदेश में देववर्मा ने कहा, “हम एक क्षेत्रीय दल हो सकते हैं लेकिन हम ईमानदार हैं और यहां समझौता करने के लिए नहीं आए हैं… । भाजपा एक बड़ी और धनी पार्टी है जिसका मजबूत संगठनात्मक आधार है। अगर यह भाजपा की आधिकारिक स्थिति है तो भविष्य में उसके साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।”

उन्होंने कहा, “आइये देखते हैं कि अंत में कौन जीतता है। हम उन्हें जमीन पर शिकस्त देंगे। अहंकार से ताकतवर का पतन निश्चित होता है।” टिपरा मोथा ने हाल में त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्तशासी जिला परिषद के चुनाव में 28 में से 18 सीटें जीती थीं। इस चुनाव में भाजपा को केवल नौ सीटों पर जीत हासिल हुई।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments