scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशकिसानों के खिलाफ कोई भी गलत कानून उप्र में लागू नहीं होने देंगे : अखिलेश

किसानों के खिलाफ कोई भी गलत कानून उप्र में लागू नहीं होने देंगे : अखिलेश

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सपा-रालोद गठबंधन उत्तर प्रदेश में किसानों के खिलाफ कोई गलत कानून लागू नहीं होने देगा।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा)-रालोद के सरकार में आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और सिंचाई शुल्क भी माफ होगा। सपा प्रमुख ने कहा कि उनके गठबंधन की सरकार के आने पर किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए सरकार की तरफ से जो इंतजाम करने पड़ेंगे, वे किए जाएंगे।

अखिलेश ने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए इंतजार न करना पड़े।

वह यहां राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने केंद्र द्वारा वापस लिए गए तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा, ”मैं किसान भाइयों को सावधान करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो बिना बताए भी कुछ फैसले व कानून लाएगी। इसलिए रालोद और समाजवादी पार्टी का गठबंधन किसानों को भरोसा दिलाता है कि ऐसा कोई भी कानून उप्र में कभी लागू नहीं होने दिया जाएगा।’’

वहीं, पत्रकार वार्ता में जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ सहयोग नहीं कर रहा है।

भाषा जफर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments