मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद स्थित हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे बौद्ध तीर्थ संकिसा आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर हवाई सेवा मिल सकेगी।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘दुनिया युद्ध के संदेश दे रही है। लेकिन भारत ने दुनिया को बुद्ध दिए हैं। भगवान बुद्ध ने दुनिया को शांति भाईचारे और मानवता का आध्यात्मिक संदेश दिया है। मोहम्मदाबाद में स्थित हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के तौर पर विकसित किया जाएगा ताकि बौद्ध तीर्थ संकिसा आने वाले पर्यटकों को बेहतर हवाई सेवा उपलब्ध हो सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संकिसा को धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा और इसे हवाई यात्रा सुविधाओं से जोड़ने से बेहतर आर्थिक अवसर के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध होगा। इससे युवाओं का भविष्य बेहतर बनेगा।’’
सिंह ने यह भी कहा कि उनका विभाग संकिसा को एक पर्यटन और धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जमीन खरीद रहा है।
उन्होंने दावा किया कि बेहतर विकास के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ऐसे में यहां ज्यादा संख्या में पर्यटक आएंगे जिससे रोजगार बढ़ेगा और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि संकिसा बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद सम्राट अशोक ने इसका निर्माण कराया था। उन्होंने यहां एक स्तूप और मंदिर भी बनवाया था।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.