scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशलोक कल्याण संकल्प पत्र का हर वादा समय से पूरा करेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

लोक कल्याण संकल्प पत्र का हर वादा समय से पूरा करेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

Text Size:

लखनऊ, 25 मार्च ( भाषा) उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शुक्रवार को दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरे केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया।

उन्होंने दावा किया कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को समय से पूरा किया जाएगा और उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

मौर्य ने उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर मोदी, शाह और राजनाथ सहित पूरे केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने प्रदेश की जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया।

कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा, “लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को समय से पूरा किया जाएगा और उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा।”

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ”जनता की सेवा और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा। प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करना ही हमारा मुख्य एजेंडा है।

जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करने के वादे के साथ उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की पूरी रक्षा की जाएगी।”

भाषा

आनन्द पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments