बेंगलुरु, 29 मार्च (भाषा) मांड्या से निवर्तमान सांसद सुमलता अंबरीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा के बाद आने वाले दिनों में अपनी भविष्य की रणनीति का खुलासा करेंगी।
फिल्म अभिनेत्री से नेता बनीं सुमलता अंबरीश ने दोहराया कि लोकसभा चुनाव में मांड्या सीट अपने सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) को देने के बजाय भाजपा को सीट अपने लिए रखनी चाहिए थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के साथ एक घंटे की चर्चा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुमलता ने कहा, ‘‘विजयेंद्र ने अपनी राय और अपेक्षाएं व्यक्त कीं। मैंने भी उन्हें जिले और चुनाव के लिए अपनी चिंताओं के बारे में बताया। उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए कहा क्योंकि वह चाहते हैं कि मैं भाजपा के साथ रहूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल मेरे समर्थक आ रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं अपने समर्थकों से सलाह किए बिना कोई निर्णय नहीं लूंगी। अपने समर्थकों की अपेक्षाओं और राय को सुनना मेरा कर्तव्य है। मैंने उनसे (विजयेंद्र) कहा कि मैं मांड्या में ही अपना रुख स्पष्ट कर दूंगी।’’
मांड्या सांसद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक एच.डी. देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी को हराया था।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.