scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमेकेदातु पर सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे: बोम्मई

मेकेदातु पर सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे: बोम्मई

Text Size:

हुबली (कर्नाटक), छह मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कावेरी नदी पर बनने वाले विवादित मेकेदातु जलाशय परियोजना को लेकर विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान वह सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।

बोम्मई ने कहा कि मेकेदातु और कृष्णा परियोजनाओं के सिलसिले में वह नयी दिल्ली भी जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विधानसभा सत्र के दौरान मैं सर्वदलीय बैठक बुलाने वाला हूं और मेकेदातु तथा कृष्णा परियोजनाओं के संबंध में मैं नयी दिल्ली भी जाऊंगा। मैं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भी मिलूंगा।’’

मेकेदातु परियोजना को हरी झंडी के लिए केन्द्र की मध्यस्थता के संबंध में सवाल करने पर बोम्मई ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पहले ही शेखावत से बात की है। उन्होंने बताया कि वह केन्द्रीय मंत्री को पहले ही बता चुके हैं कि परियोजना कानून के हिसाब से मंजूर की जानी है।

भाषा अर्पणा अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments