scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश‘बिना किसी डर के काम रखेंगे जारी’, BBC के ऑफिस पर आयकर विभाग का ‘सर्वे’ लगभग 60 घंटे के बाद समाप्त

‘बिना किसी डर के काम रखेंगे जारी’, BBC के ऑफिस पर आयकर विभाग का ‘सर्वे’ लगभग 60 घंटे के बाद समाप्त

कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बीबीसी के एक कर्मचारी ने कहा कि वे सामान्य रूप से समाचार प्रसारित कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली/लंदन: बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के कार्यालयों में आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ लगभग 60 घंटे तक चलने के बाद गुरुवार को समाप्त हो गया.

इस दौरान अधिकारियों ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों के वित्तीय डेटा एकत्र किए और समाचार संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागज़ी आंकड़ों की प्रतियां बनाईं.

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने कथित कर अपवंचना की जांच के तहत बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया था जो कि गुरुवार रात 10 बजे के बाद समाप्त हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने उपलब्ध स्टॉक की एक सूची बनाई है, कुछ कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं और सर्वेक्षण कार्रवाई के तहत कुछ दस्तावेज़ जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि यह सर्वे लगभग 57-58 घंटे चला.

मध्य दिल्ली के के. जी. मार्ग स्थित बीबीसी कार्यालय से निकलते समय अधिकारियों को कुछ बैग ले जाते हुए देखा गया.

उन्होंने कहा था कि सर्वे दल वित्तीय लेन-देन, कंपनी संरचना और समाचार कंपनी के बारे में अन्य विवरण पर जवाब मांग रहे हैं और सबूत इकट्ठा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आंकड़ों की प्रतियां बना रहे हैं.

‘बीबीसी न्यूज प्रेस टीम’ ने एक बयान में कहा, ‘‘आयकर अधिकारी दिल्ली और मुंबई में स्थित कार्यालयों से चले गये हैं. हम अधिकारियों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि मामलों का जल्द से जल्द समाधान हो जायेगा.’’

इसमें कहा गया है, ‘‘हम अपने कर्मचारियों का समर्थन कर रहे हैं जिनमें से कुछ से लंबी पूछताछ हुई है या उन्हें रात भर रुकना पड़ा और उनकी भलाई हमारी प्राथमिकता है.’’

बीबीसी ने कहा, ‘‘हमारा कामकाज सामान्य हो गया है और हम भारत और उसके बाहर अपने दर्शकों को सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

बयान में कहा गया है, ‘‘बीबीसी एक विश्वसनीय, स्वतंत्र मीडिया संस्थान है और हम अपने सहयोगियों और पत्रकारों के साथ खड़े हैं जो बिना किसी भय या पक्षपात के अपना काम करना जारी रखेंगे.’’

विपक्षी दलों ने बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ बताया है.

बीबीसी द्वारा दो-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को प्रसारित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई. इस सर्वे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरू हो गई. यह कार्रवाई जिस समय की गई, विपक्ष ने उसे लेकर सवाल उठाए, जबकि बीजेपी ने बीबीसी पर भारत के खिलाफ ‘‘ज़हरीली रिपोर्टिंग’’ करने का आरोप लगाया.

हालांकि, इस कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

दिल्ली में बीबीसी के एक कर्मचारी ने कहा कि वे सामान्य रूप से समाचार प्रसारित कर रहे हैं.

‘सर्वे ऑपरेशन’ के तहत आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते विवादित डॉक्यूमेंट्री के मद्देनजर भारत में बीबीसी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया था.

सोशल मीडिया मंचों पर डॉक्यूमेंट्री की पहुंच को रोकने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली और याचिकाओं पर अप्रैल में सुनवाई होगी. सरकार ने 21 जनवरी को, डॉक्यूमेंट्री के लिंक साझा करने वाले कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को अवरुद्ध करने के निर्देश जारी किए थे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः वो 3 कारण, क्यों मोदी सरकार ने BBC पर IT छापे का आदेश दिया – उनमें से कोई भी समझ में नहीं आता है


 

share & View comments