मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता योगेश कदम ने सोमवार को कहा कि वह शिवसेना (उबाठा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अनिल परब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएंगे क्योंकि उन्होंने (परब)ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और उनका नाम एक ‘‘डांस बार’’ से जोड़ा है, जो राज्य में प्रतिबंधित हैं।
कदम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह विधान परिषद के सभापति को परब के खिलाफ पत्र लिखेंगे क्योंकि एमएलसी ने उनके खिलाफ झूठी टिप्पणी की है जबकि वह सदन में मौजूद भी नहीं थे। यह नियमों के विपरीत है और इसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए।
पिछले हफ्ते परब ने आरोप लगाया था कि मुंबई के एक ‘‘डांस बार’’ का परमिट मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर है लेकिन मंत्री ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया।
परब ने आरोप लगाया था कि यह हितों का टकराव है क्योंकि मंत्री जिस विभाग का हिस्सा हैं उसमें उनका कोई व्यावसायिक हित नहीं हो सकता है।
परब ने राज्य विधान परिषद में कहा था कि 30 मई को मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित ‘सावली’ बार पर पुलिस ने छापा मारा था और वहां से 22 बार डांसर, 22 ग्राहक और वहां के चार कर्मचारियों हिरासत में लिया था।
कदम ने कहा, ‘‘परब द्वारा उठाए गए सभी मामलों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अनिल परब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज कराने जा रहा हूं।’’
भाषा
प्रीति रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.