scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेश‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ प्रदर्शनी में प्राकृतिक दुनिया की सुंदरता पर प्रकाश डाला गया

‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ प्रदर्शनी में प्राकृतिक दुनिया की सुंदरता पर प्रकाश डाला गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) कनाडाई फोटोग्राफर शेन ग्रॉस की पुरस्कृत तस्वीर यहां ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ प्रदर्शनी का हिस्सा है, जिसमें वैंकूवर झील में जलीय पौधे के पत्तों के नीचे तैरते मेढक के बच्चों का एक झुंड दिखाया गया है।

लंदन के ‘नैचुरल हिस्ट्री म्युजियम’ द्वारा ब्रिटिश काउंसिल में आयोजित इस प्रदर्शनी में 100 विजेता चित्रों में से 18 श्रेणी के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें ‘ग्रैंड टाइटल’ विजेता भी शामिल है। यह प्रकृति के संरक्षण के लिए आशा और कार्रवाई को प्रेरित करने में फोटोग्राफी की शक्ति को प्रस्तुत करता है।

ग्रॉस ने अपनी तस्वीर ‘द स्वार्म ऑफ लाइफ’ के लिए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2024 का खिताब जीता है। प्रदर्शनी में ‘‘लाइफ अंडर डेड वुड’’ के लिए ‘यंग ग्रैंड टाइटल’ विजेता एलेक्सिस टिंकर-त्सावलस की तस्वीर भी शामिल है।

दुनिया भर के फोटोग्राफर प्रकृति के दुर्लभ क्षणों की तस्वीरें लेते हैं तथा संरक्षण की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हैं।

महीने भर चलने वाली इस प्रदर्शनी में कई तरह के कार्यक्रम और गतिविधियां भी शामिल होंगी। इसमें अश्विका कपूर की डॉक्यूमेंट्री ‘कैटपल्ट्स टू कैमरा’ की स्क्रीनिंग भी शामिल होगी।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments