भुवनेश्वर, चार सितंबर (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राउरकेला वन प्रभाग के राजगांगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सुनाखान और सागरा रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
अधिकारियों ने बताया कि पटरी पर हाथी के गिर जाने के कारण ट्रेन आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई।
रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जांच शुरू कर दी।
राउरकेला प्रभागीय वन अधिकारी जशबंत सेठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हाथी की हालत स्थिर बताई गई है।
सेठी ने कहा, ‘‘हाथी के पिछली तरफ के दाहिने पैर में चोट लगी है। हमें उम्मीद है कि उचित उपचार के बाद उसकी जान बच जाएगी।’’
अधिकारी ने बताया कि वन एवं पशु चिकित्सा टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और उसे उपचार के लिए भुवनेश्वर के चंदका या नंदनकानन ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.