scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशविकिपीडिया 'स्वस्थ' ने शुरू किया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, भारतीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराना लक्ष्य

विकिपीडिया ‘स्वस्थ’ ने शुरू किया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, भारतीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराना लक्ष्य

विकिपीडिया पर आत्महत्या से जुड़े लेखों में ट्रैफिक का इतना भारी उछाल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद हुआ है. हालांकि, आत्महत्या से जुड़े विषयों जैसे कारण, लक्षण, इलाज, सहायता पर ज़्यादातर लेख अंग्रेज़ी में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: विकिपीडिया पर आत्महत्या से जुड़े लेखों पर भारत में आने वाला ट्रैफिक 200% तक बढ़ा है. इसे देखते हुए विशेषज्ञों के एक समूह ने विकिपीडिया समुदाय के साथ मिलकर एक नई पहल शुरू की है. पहल के तहत मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद पर भारतीय भाषाओं में मौजूद लेखों को और बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. ये प्रयास विकिपीडिया के मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता अभियान का हिस्सा है.

विकिपीडिया पर आत्महत्या से जुड़े लेखों में ट्रैफिक का इतना भारी उछाल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद हुआ है. हालांकि, आत्महत्या से जुड़े विषयों जैसे कारण, लक्षण, इलाज, सहायता पर ज़्यादातर लेख अंग्रेज़ी में हैं.

विकिपीडिया स्वस्थ के निदेशक अभिषेक सूर्यवंशी ने कहा, ‘हाल में हुए गूगल केपीएमजी सर्वे में ये बाात निकलकर सामने आई है कि 10 में से 9 लोग अपनी भाषा में दी गई जानकारी पर भरोसा करते हैं.’

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय भाषाओं में अगर मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जानकारी उपलब्ध होगी तो भारत के लोगों को ये विषय बेहतर तरीके से समझ आएगा.

विकिपीडिया का प्रोजेक्ट ‘स्वस्थ’ (स्पेशल विकिपीडिया अवेयरनेस स्कीम फॉर द हेल्थकेयर एफिलिएट्स) का उद्देश्य स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी को भारतीय भाषाओं में लोगों तक पहुंचाना है.


यह भी पढ़ें: तीन महीने में ‘आगरा मॉडल’ से 7% मृत्यु दर तक- कैसे कोविड ने ताज नगरी को घेर लिया है


इसके कॉन्ट्रीब्यूटर्स की टीम सक्रिय रूप से हिंदी के ऐसे पेज पर काम कर रही है जिसमें आत्महत्या और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के हल से जुड़े कदमों पर चर्चा की गई है.

स्वस्थ  के तहत किए गए प्रयासों से पिछले कुछ महीनों में 10 भारतीय भाषाओं में कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई गई है. अब ऐसे वॉलंटियर्स की तलाश है जो इस पहल में हिस्सा ले सकें. जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषय में दिलचस्पी है और जो भारतीय भाषाओं को समझते हैं, वो इसका हिस्सा बन सकते हैं.

हिंदी, कन्नड, तमिल, उर्दू और अन्य भारतीय भाषाओं में मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद जैसे विषयों पर लेख को विकिपीडिया के ‘स्वस्थ’ पेज पर लिस्ट किया गया है. हालांकि, विकिपीडिया के मुताबिक अभी इनमें काफी सुधार की गुंजाइश है.

share & View comments