scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदेशभर में दिख रहा है जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, प्रधानमंत्री ने कहा- घर में रहें और स्वस्थ रहें

देशभर में दिख रहा है जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, प्रधानमंत्री ने कहा- घर में रहें और स्वस्थ रहें

देश के सभी हिस्सों में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों में त्रिपुरा, मेघालय, असम, मणिपुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा पड़ा है. जम्मू-कश्मीर में भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं.

देश के सभी हिस्सों में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों में त्रिपुरा, मेघालय, असम, मणिपुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा पड़ा है. जम्मू-कश्मीर में भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए और इसके खतरे को समझते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से 22 मार्च को घर से न निकलने के लिए कहा था.

मोदी ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के तहत रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का प्रस्ताव रखा था.

प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा, ‘जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.’

उन्होंने कहा कि अब लिए गए कदम आने वाले वक्त में मदद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘घर में रहें और स्वस्थ रहें.’

‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर मुंबई की सड़कों पर सन्नाटा

कभी न सोने और कभी न रुकने के लिए जानी जाने वाली मायानगरी मुंबई की सड़कें रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर सुनसान रहीं और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा रहा.

पश्चिमी और पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्गों और शहर की अन्य सड़कों पर आमतौर पर भारी यातायात देखने को मिलता है लेकिन कर्फ्यू को समर्थन देने क लिए लोग आज अपने घरों में ही रहे.

रेलवे स्टेशनों पर भी इसी प्रकार की स्थिति थी जहां क्षमता से अधिक भीड़ वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए अमूमन हजारों यात्री मौजूद रहते हैं.

राज्य सरकार प्राधिकारियों ने लोगों को शनिवार को सूचित किया था कि केवल आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों को ही लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी जाएगी और यह अनुमति भी पहचान संबंधी पत्र देखने के बाद ही मिलेगी.

शहर में रविवार को सार्वजनिक परिवहन सुविधा में कटौती की गई है. लोकल ट्रेन समेत रेल सेवाओं में कटौती की गई है.

शहर में रविवार को मुंबई मेट्रो और मुंबई मोनोरेल का परिचालन निलंबित है.

उत्तर प्रदेश में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, सड़कें दिखीं वीरान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘देशभर में जनता कर्फ्यू देखा जा रहा है. कोरोनावायरस से निपटने का यह सबसे बेहतर तरीका है. सामाजिक दूरी बनाकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है. राज्य सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.’

राजधानी लखनऊ में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले हजरतगंज, आलमबाग, गोमती नगर, अलीगंज और अमीनाबाद जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर सिवाय पुलिस बलों के वाहनों के अन्य वाहन नजर नहीं आये.

अत्यावश्यक कार्य से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए कि वे घरों में ही बंद रहें और बाहर ना निकलें.

गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद है . सिनेमाघर, कैफे, रेस्तरां और बार जैसी जगहों को बंद करने के आदेश सरकार ने पहले ही दे दिए थे.

राजधानी लखनऊ में तैनात पुलिस अधिकारी लोगों को समझाते नजर आए कि कोरोना वायरस से निपटना है तो एहतियात ही सबसे बड़ी सुरक्षा है.

कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 315 हुई

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 60 से अधिक नये मामले सामने आने के साथ शनिवार को यह संख्या बढ़ कर 315 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने शनिवार को देर रात कहा, ‘21 मार्च को देश में अबतक सत्यापित मामलों की कुल संख्या 315 हो गयी है जिनमें विदेशी नागरिक भी हैं.’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान में कहा कि 21 मार्च शाम छह बजे को सार्स को वी 2 को लेकर 16021 व्यक्तियों के कुल 16911 नमूनों का परीक्षण किया गया.

आईसीएमआर ने कहा, ‘संदिग्ध मामलों और ज्ञात पोजिटिव मामलों के संपर्कों के बीच कुल 315 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.’

इस बीच, कई राज्यों ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments