नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के किसी भी ‘बड़े नेता’ को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।
केजरीवाल ने यहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों और पार्षदों से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें समझौते के प्रस्ताव मिलते रहते हैं। अब तो लोग भी देख रहे हैं कि कांग्रेस ने भाजपा के साथ समझौता कर लिया है। नेशनल हेराल्ड मामला एक स्पष्ट मामला है। लेकिन कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता जेल नहीं गया। हमारे पांच बड़े नेताओं को एक फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया।’’
केजरीवाल ने अपनी पार्टी से कहा कि वह कभी ‘समझौता’ न करे।
उन्होंने कहा, ‘‘2जी मामला और कोयला घोटाला मामला बंद कर दिया गया। अब तो लोग भी कांग्रेस और भाजपा के बीच सांठगांठ की बात कर रहे हैं। हम राजनीति में देश प्रेम की वजह से आए हैं, समझौता करने के लिए नहीं। हम देश के लिए लड़ते रहेंगे। आपको पार्टी, सत्ता, खुद या अपने परिवार के लिए कभी समझौता नहीं करना चाहिए।’’
दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी को ‘बर्बाद’ कर दिया है और लोग आप सरकार को याद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि अगर आज चुनाव हो जाएं, तो आप 70 सीटें जीतेगी। जब हम सत्ता में थे, तब बिजली कटौती नहीं होती थी। मैं लुटियंस दिल्ली में रहता हूं और दिन में कम से कम पांच बार बिजली कटौती होती है।’’
आप नेता ने आरोप लगाया, ‘‘बिजली कटौती हो रही है, निजी स्कूलों ने फीस बढ़ा दी है, सड़कें टूटी हैं, सीवर जाम हैं। वे झुग्गियां तोड़ रहे हैं और गरीबों का जीवन मुश्किल बना रहे हैं।’’
केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार दिल्ली में बिजली सब्सिडी खत्म करने की भी योजना बना रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे कहूंगा कि आप लोगों के बीच रहें। अगले चुनावों में आपको शासन करने का मौका मिलेगा, लेकिन तब तक लोगों के साथ रहें।’’
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.