scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशराज ठाकरे के अदाणी पर हमला किए जाने से भाजपा को क्यों ठेस पहुंची: मनसे

राज ठाकरे के अदाणी पर हमला किए जाने से भाजपा को क्यों ठेस पहुंची: मनसे

Text Size:

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मंगलवार को सवाल उठाया कि नगर निकाय चुनावों के प्रचार के दौरान पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा उद्योगपति गौतम अदाणी पर हमला किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इतनी ठेस क्यों पहुंची।

राज ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया था कि मुंबई और महाराष्ट्र की संपत्तियां गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह को सौंपी जा रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से सरकार लगातार अदाणी समूह का पक्ष ले रही है।

मनसे के एक नेता ने संवाददाताओं से कहा, “राज ठाकरे द्वारा अदाणी पर सवाल उठाने पर भाजपा इतनी आहत क्यों हुई? हमें इस बात पर आपत्ति है कि दूसरे उद्योगपतियों से जबरदस्ती परियोजनाएं लेकर अदाणी को दी जा रही हैं। हम उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हैं। किसी का एकाधिकार नहीं होना चाहिए और सभी उद्योगपतियों को बराबर अवसर मिलने चाहिए।’’

इस बीच, राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि सिडको और अदाणी समूह द्वारा विकसित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रस्ताव मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से कई वर्ष पहले रखा गया था और इसे पांच वर्षों में पूरा किया गया है।

भाषा यासिर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments