scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'हरियाणा में महिला खाप क्यों नहीं', भाजपा नेता सोनाली फोगाट कर रही हैं 'भद्दी टिप्पणी' के खिलाफ कार्रवाई की मांग

‘हरियाणा में महिला खाप क्यों नहीं’, भाजपा नेता सोनाली फोगाट कर रही हैं ‘भद्दी टिप्पणी’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

17 जून को भाजपा नेत्री फोगाट को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसी दिन जमानत भी दे दी गई थी. फोगाट ने बाद में इस एपिसोड पर पछतावा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अधिकारी के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार के एक अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के लिए सोनाली फोगाट पर दो महीने पहले मुक़दमा दर्ज हुआ था, जिसके लिए वो गिरफ़्तार भी हो चुकी हैं. फोगाट ने सवाल किया है कि उनपर अश्लील टिप्पणी करने वाले सुल्तान सिंह पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.

ग़ौरतलब है कि जून के पहले सप्ताह में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया था जिसमें फोगाट को हिसार जिले के बालसमंद मंडी की यात्रा के दौरान राज्य कृषि मंत्रालय के एक कर्मचारी सुल्तान सिंह की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.

ये मामला काफ़ी आगे बढ़ चुका है और अब हरियाणा महिला आयोग ने खट्टर सरकार को सुल्तान सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए सिफ़ारिश की गई है. अपने प्रेस नोट में आयोग ने लिखा है कि बिनैन खाप के सदस्य शमशेर सिंह के ख़िलाफ़ भी कथित तौर पर व्हॉटसऐप पर ‘भद्दी टिप्पणी’ भेजने के लिए कार्रवाई की मांग की है.

एफआईआर और काउंटर एफआईआर

जून की घटना के बाद, सुल्तान सिंह ने फोगाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि, इसके बाद ही सुल्तान सिंह के ख़िलाफ़ फोगाट ने काउंटर एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सुल्तान ने उनके साथ अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.

लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही हरियाणा की प्रमुख खाप पंचायतों में से एक बिनैन खाप ने एक बैठक की और फोगाट की गिरफ्तारी की मांग की.

17 जून को भाजपा नेत्री फोगाट को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसी दिन जमानत भी दे दी गई थी. फोगाट ने बाद में इस एपिसोड पर पछतावा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अधिकारी के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी. हालांकि हिसार थाने 5 जून को फोगाट द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद सुल्तान सिंह को गिरफ्तार नहीं किया है. सुल्तान सिंह पर विभागीय जांच की जा रही है.

फोगाट को जमानत मिलने के बाद बिनैन खाप से जुड़े शमशेर सिंह और सुल्तान सिंह ने कथित तौर उनपर भद्दी टिप्पणियां कीं. दिप्रिंट से बात करते हुए फोगाट कहती हैं, ‘सच्चा खेड़ा गांव में हुई खाप में कइयों ने मेरे बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, ताकि मेरा चरित्र हनन कर सकें.’

खाप बैठक में शामिल होने वाले स्थानीय निवासियों में से एक व्यक्ति ने बात की पुष्टि दिप्रिंट से करते हुए कहा कि बैठक में कई लोगों ने उनके पति की असामयिक मौत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

हालांकि 23 जुलाई को हरियाणा महिला आयोग ने सरकार से मांग की है कि फोगाट के ख़िलाफ़ भद्दी टिप्पणियां करने वालों के ख़िलाफ़ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाए. लेकिन अभी तक ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

सुल्तान सिंह, 52 गांवों की खाप, बिनैन खाप के अंतर्गत आने वाले गांव सच्चा खेड़ा से संबंध रखते हैं.

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच अभी चल ही रही है.

‘पुलिस को फ़्री हैंड दिया हुआ है’

दिप्रिंट से हुए साक्षात्कार में फोगाट ने सोशल मीडिया पर फैल रहे ‘दुष्प्रचार’ को लेकर आहत होने की बात कही.

वो कहती हैं, ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सुल्तान सिंह ने किसी महिला के साथ बदतमीज़ी की हो. उसके खिलाफ दो और महिलाओं ने भी दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. मैं महिला आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने मेरा पक्ष सुनकर ही मामले की निष्पक्ष जांच की है.’

हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने दिप्रिंट को बताया कि सरकार के पास सिफ़ारिशें आई हैं. लेकिन इस मामले में लगे क्रिमिनल चार्ज की जांच हिसार पुलिस कर रही है.

वो आगे जोड़ते हैं, ‘हिसार पुलिस को इस संबंध में फ़्री हैंड दिया हुआ है. वो क़ानून और आईपीसीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामले की जांच कर रहे हैं, अगर उन्हें ज़रूरी लगेगा तो सुल्तान सिंह को गिरफ़्तार कर लेंगे.’

दलाल ये भी कहते हैं, ‘जहां तक विभागीय जांच का सवाल है तो मैं अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा हूं. सुल्तान सिंह पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. अगर उन्हें आरोपों का दोषी पाया जाता है तो हम उन्हें निलंबित कर देंगे या आगे की जांच शुरू करेंगे.’

हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम मीणा ने दिप्रिंट को बताया कि फिलहाल सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और उनका मूल्यांकन हो रहा है. विभागीय जांच के मामले में वो स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि उसका सुल्तान सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज हुए आपराधिक मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

दिप्रिंट ने सुल्तान सिंह से इस रिपोर्ट के लिए कमेंट के लिए कई बार फ़ोन किए, लेकिन इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं आया है.


यह भी पढ़ें : जब बंसीलाल की बेटी को गिरफ्तार किया गया था, तो सोनाली फोगाट को क्यों नहीं- हरियाणा खाप


महिलाओं के लिए कोई खाप क्यों नहीं?

फोगाट के अनुसार, ‘बिनैन खाप पूरे राज्य में व्यापक विरोध की धमकी देती रही और हिसार पुलिस पर उसे गिरफ्तार करने का दबाव डाला. खाप ने इस मामले को लेकर कई बैठकें कीं और अन्य खापों को भी लामबंद करने की कोशिश की.’

वो आगे कहती हैं, ‘खाप पंचायत ने मेरे बारे में जो बातें कही हैं वो ग़लत हैं. आप दावा करते हैं कि हरियाणा में महिलाओं की समान भागीदारी है… जब सुल्तान सिंह ने मेरे बारे में भद्दे कमेंट किए तो मेरी बात सुनने के बजाय मेरे ही ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. हरियाणा में महिलाओं के लिए खाप पंचायतें क्यों नहीं हैं? कौन हमारी बात सुनेगा?’

भाजपा नेत्री फोगाट 2019 के विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं. लेकिन जीत नहीं पाईं. फोगाट कहती हैं कि उन्हें अपनी पार्टी का पूरा समर्थन है.

वो बताती हैं, ‘करनाल के सांसद संजय भाटिया ने इस पूरे मामले की जांच की. उन्होंने शुरू से ही इस मामले में मेरा समर्थन दिया है, अगर मेरी गलती होती तो पार्टी मुझे निकाल चुकी होती.’

हरियाणा सरकार के एक सोर्स ने इस संदर्भ में दिप्रिंट को बताया, ‘सबने वो वीडियो देखा और समझा कि किसकी गलती थी और किसकी नहीं. फोगाट का व्यवहार स्वीकार करने लायक़ नहीं है लेकिन उन्हें पार्टी के कई नेताओं का समर्थन प्राप्त है.’

राजनीतिक कनेक्शन?

भाजपा नेता नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताते हैं कि सुल्तान सिंह के ख़िलाफ़ अभी कार्रवाई करना बरौदा उपचुनाव को देखते हुए सही नहीं है. वो कहते हैं, ‘बिनैने खाप एक प्रभावशाली खाप है. भाजपा पहले ही जाट समुदाय के ग़ुस्से की चलते खापों का ग़ुस्सा झेल चुकी है. सुल्तान सिंह और बिनैन खाप सुरेजवाला के करीबी हैं.’

वो आगे जोड़ते हैं, ‘इसलिए भाजपा चाह रही है कि गिरफ़्तारी टले और ये मामला अब राजनीतिक होने से रहे क्योंकि सबको पता है कि गलती किसकी थी.’

दिप्रिंट ने रणदीप सुरजेवाला से इस कमेंट के संबंध में जवाब के लिए पूछा तो उनके स्टाफ़ ने बताया कि वो मोबाइल घर पर ही छोड़ कर जैसलमेर चले गए हैं और अभी दिल्ली में नहीं हैं.

हिसार मंडी के एक अधिकारी बताते हैं, ‘ये पोस्ट ही ऐसी है कि इसमें सरकार को कार्रवाई करने में कभी कोई दिक़्क़त नहीं होगी. सेक्रेटरी को पोस्ट भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात है. विभागीय जांच में तो सुल्तान सिंह फंस ही जाएगा.’

share & View comments