scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकश्मीर में क्यों G20 डेलीगेट्स नहीं जा पाएंगे गुलमर्ग, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

कश्मीर में क्यों G20 डेलीगेट्स नहीं जा पाएंगे गुलमर्ग, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

प्रशासन का कहना है कि 'लॉजिस्टिक्स ईश्यू' के कारण यात्रा रद्द कर दी गई क्योंकि 60 से अधिक प्रतिनिधियों की सुरक्षा का मामला है.

Text Size:

नई दिल्ली: श्रीनगर के पास सुंदर हिल स्टेशन गुलमर्ग में जी-20 प्रतिनिधियों की बहुप्रतीक्षित बुधवार की यात्रा स्थगित कर दी गई है.

जबकि प्रशासन द्वारा दिया गया आधिकारिक कारण “लॉजिस्टिक्स मुद्दे” हैं, रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि सुरक्षा आशंकाओं के कारण इसे रद्द कर दिया गया था.

सूत्रों ने आगे कहा कि लोगों द्वारा 26/11 जैसे हमले की संभावना सहित कई तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन वास्तविक कारण सोमवार को जी-20 टूरिज़म वर्किंग ग्रुप मीटिंग के कुछ दिन बाद ही गुलमर्ग से थोड़ी ही दूरी पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ का एक “विफल” प्रयास था.

गुलमर्ग और एलओसी के बीच की दूरी 5 किमी से कम है, लेकिन सड़क की दूरी के मामले में यह अधिक है. सूत्रों ने बताया कि जी-20 बैठक से कुछ दिन पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई थी.

जबकि सतर्क सैनिकों द्वारा प्रयास को नाकाम कर दिया गया था, एक आशंका थी कि कोई अजीब आतंकवादी इसमें शामिल हो सकता है.

समस्या यह है कि गुलमर्ग इलाका संभावित मोर्टार हमले के दायरे में है. एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, ‘बहुत सावधानी बरतने के कारण जी20 के लिए गुलमर्ग यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया गया, जो मूल यात्रा कार्यक्रम का हिस्सा था.’

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआत में यात्रा के लिए पूरी तरह से हरी झंडी दे दी थी, लेकिन ताजा घटनाक्रम की वजह से इसमें दिक्कतें आ गईं. ऐसा भी जानकारी में आया है कि शुरू में प्रतिनिधियों के लिए श्रीनगर के पास दाचीगाम में दोपहर के भोजन की व्यवस्था पर विचार किया गया था, लेकिन पहाड़ियों के आसपास के एरिया में सुरक्षा चिंताओं के कारण उस योजना को भी रद्द कर दिया गया.

प्रशासन ने कहा है कि गुलमर्ग यात्रा को “लॉजिस्टिक ईश्यू” के कारण रद्द कर दिया गया था क्योंकि 60 से अधिक प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करनी थी. सूत्रों ने कहा कि एक और चिंता लंबे काफिले की थी जिसे गुलमर्ग जाने के लिए सभी प्रतिनिधियों के लिए आयोजित करना होता जिसके लिए काफी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत थी.

जैसा कि दिप्रिंट ने रिपोर्ट किया था, बैठक के लिए श्रीनगर में भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. जी-20 के सभी प्रतिनिधियों को उच्चतम सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है, जिसमें बुलेटप्रूफ वाहन, जैमर और एंबुलेंस शामिल हैं.

किसी तरह की कोई घटना न हो इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स के साथ-साथ भारतीय नौसेना के कुलीन MARCOS कमांडो को तैनात किया था. साथ ही सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.

राष्ट्रीय राइफल्स की इकाइयां और भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्स (एसएफ), कार्यक्रम स्थल और जहां प्रतिनिधि ठहरे हुए हैं, उसके आसपास की पहाड़ियों में तैनात सुरक्षा ग्रिड में इजाफा कर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में, एजेंसियों ने संभावित शरारती तत्वों पर नज़र रखी है और उनमें से कई को गोलबंद किया है, जिसमें आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर भी शामिल हैं.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः टीचर्स की नियुक्तियों और PhDs की डिग्री देने की मॉनीटरिंग के लिए UGC बनाएगी एकेडमिक्स की कमेटी 


 

share & View comments