scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशस्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री क्यों देश को लाल किले से संबोधित करते हैं? सब कुछ नेहरू से शुरू हुआ 

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री क्यों देश को लाल किले से संबोधित करते हैं? सब कुछ नेहरू से शुरू हुआ 

यह स्मारक स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए बलिदान का प्रतीक है. इसे पांचवें मुगल सम्राट शाहजहांं ने अपनी राजधानी शाहजहांनाबाद के लिए एक किला-महल के रूप में बनवाया था.

Text Size:

नई दिल्ली: तिरंगे झंडों से सजी सड़कें, नारंगी, हरे और सफेद रंग में रंगे चेहरे और परेड का अभ्यास करते छात्र – यह साल का वह समय है जब देश भक्ति और गर्व की भावना सभी भारतीयों के दिलों में भर जाती है.

भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी अंग्रेजों से भारत की आजादी का जश्न मनाने के लिए गतिविधियों और तैयारियों में व्यस्त है. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

हर प्रधानमंत्री के लिए 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने की परंपरा रही है. इसकी शुरुआत पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से हुई, जिन्होंने 1947 में मुगल-युग के स्मारक से अपना भाषण दिया था.

उन्होंने कहा था, “हम यहां इस प्राचीन किले में एक ऐतिहासिक अवसर पर इकट्ठा हुए हैं ताकि जो हमारा था उसे वापस हासिल कर सकें. यह ध्वज किसी व्यक्ति या कांग्रेस की विजय का नहीं बल्कि पूरे देश की विजय का प्रतीक है. भारत का आज़ाद झंडा न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रतीक है. भारत, एशिया और दुनिया को इस महान दिन पर खुशी मनानी चाहिए.”

मुंबई के के.जे. सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के इतिहास के प्रोफेसर गौरव गाडगिल ने कहा, दिलचस्प बात यह है कि 15 अगस्त, 1947 को इंडिया गेट के पास प्रिंसेस पार्क में नेहरू ने तिरंगा फहराया था. उन्होंने कहा कि अगले दिन इसे फिर से लाल किले पर फहराया गया.

प्रधानमंत्री का भाषण और समारोह

ऐतिहासिक स्थल पर पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह तब शुरू होता है जब प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, जिसके बाद 21 तोपों की सलामी होती है और राष्ट्रगान गाया जाता है.

इसके बाद पीएम का वार्षिक भाषण होता है, जिसका हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है. ‘राष्ट्र के नाम संबोधन’ के रूप में जाना जाने वाला यह भाषण एक राष्ट्र के रूप में हुई प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुए पिछले वर्ष में देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है.

भाषण में, पीएम आने वाले वर्ष के लिए कुछ प्रमुख मुद्दों और दृष्टिकोणों को संबोधित करते हैं और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं.

इस वर्ष, समाज के विभिन्न क्षेत्रों से विशेष अतिथियों को 1,800 से अधिक निमंत्रण भेजे गए. विशिष्ट अतिथियों में किसान उत्पादक संगठन योजना के 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, 50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, 50 नर्सें और इतने ही मछुआरे शामिल हैं.

इसमें अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में एलएसी के पास 660 से अधिक गांवों के 400 सरपंच भी होंगे.

आमंत्रित किए गए अन्य लोगों में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के 50 निर्माण श्रमिक, 50 खादी कार्यकर्ता, सीमा सड़कों के निर्माण में शामिल लोग, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना के अलावा प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 75 जोड़ों को भी आमंत्रित किया गया है.

इन लोगों को निमंत्रण सरकार के जनभागीदारी कार्यक्रम के अनुरूप समारोह के एक भाग के रूप में दिया गया है. आयोजन के लिए रखे गए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से 17,000 से अधिक ई-निमंत्रण भेजे गए थे.

आमंत्रित अतिथि सूची के अलावा, समारोह में विभिन्न दलों के कई मंत्री और सेना, नौसेना और वायु सेना के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे.

विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी पॉइंट राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा पर स्थापित किए गए हैं.


यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रपति मुर्मू का देश को संदेश, बोलीं- महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दें (theprint.in)


लाल किले का महत्व

इसकी विशाल लाल बलुआ पत्थर की बनी दीवारों के नाम पर इसका नाम लाल किला पड़ा था. लाल किले का निर्माण पांचवें मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी राजधानी शाहजहानाबाद के लिए एक किले-महल के रूप में किया था. किले को मुगल वास्तुकला का शिखर माना जाता है, जो शाहजहां के शासनकाल में अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचा. इसके लेआउट और स्थापत्य शैली ने बाद में राजस्थान, दिल्ली, आगरा और उससे आगे की विभिन्न संरचनाओं और उद्यानों को प्रभावित किया.

17वीं सदी का यह स्मारक एक पुराने किले, सलीमगढ़ के करीब स्थित है, जिसे 1546 में इस्लाम शाह सूरी ने बनवाया था. निजी कमरे एक निरंतर जल चैनल से जुड़े मंडपों की श्रृंखला से बने हैं, जिन्हें नहर-ए-बहिश्त (स्वर्ग की धारा) के नाम से जाना जाता है. महल को इस्लामी मिसालों के अनुसार डिजाइन किया गया था, फिर भी प्रत्येक मंडप मुगल वास्तुकला के विशिष्ट वास्तुशिल्प पहलुओं को प्रदर्शित करता है, जो फारसी, तिमुरिड और एच के संयोजन का संकेत देता है.

आधुनिक भारतीय इतिहास में, लाल किला, जिसे किला-ए-मुबारक (सौभाग्यशाली गढ़), किला-ए-शाहजहानाबाद (शाहजहानाबाद का किला), या किला-ए-मुआल्ला (उत्कृष्ट किला) के नाम से भी जाना जाता है, उपनिवेशवाद-विरोधी प्रतिरोध और भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे उत्कृष्ट उदाहरण रहा है.

यह स्मारक 1857 के विद्रोह – सिपाही विद्रोह – से जुड़ा हुआ है. बहादुर शाह ज़फ़र, अंतिम मुग़ल सम्राट, जो उस समय लाल किले पर कब्ज़ा कर रहा था, उपनिवेशवाद-विरोधी विद्रोह का प्रमुख व्यक्ति बन गया.

लेकिन अंततः विद्रोह को कुचल दिया गया, और बहादुर शाह को लाल किले में वापस लाया गया जहां से वह ब्रिटिश सेना द्वारा दिल्ली की घेराबंदी के दौरान भाग निकले थे. उनका मुकदमा दीवान-ए-खास में हुआ जिसके बाद अक्टूबर 1858 में उन्हें रंगून (अब यांगून) में निर्वासित कर दिया गया.

ब्रिटिश अधिकारियों ने लाल किले की आंतरिक संरचनाओं के दो-तिहाई से अधिक हिस्से को नष्ट कर दिया. इसके अलावा, इसे ब्रिटिश सैनिकों के लिए क्वार्टर के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था. प्रसिद्ध दीवान-ए-आम को एक अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया जबकि दीवान-ए-खास को सैन्य टुकड़ियों को आवंटित कर दिया गया.

जबकि महलों की सजावटी कलाकृतियां, कीमती पत्थर और गहने चोरी हो गए, हरम अदालतें, रंग महल के पश्चिम में उद्यान, शाही भंडार कक्ष और अन्य नष्ट हो गए. पूर्व मुगल गढ़ में सेना बैरक, अस्पताल, बंगले, कार्यालय भवन, शेड और गोदाम जैसी ब्रिटिश संरचनाएं बनाई गई थीं.

1911 में, किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी लाल किले पर सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुए. लाल किले को शाही शासन के प्रतीक के रूप में स्थापित करने के लिए अंग्रेजों द्वारा ऐसे कई कदम उठाए गए.

इन प्रयासों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से उचित प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने 1943 में सिंगापुर में भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के अपने सैनिकों को जोश दिलाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ का अमर नारा दिया था.

बोस ने कहा, “हममें से कितने लोग आज़ादी की इस लड़ाई में व्यक्तिगत रूप से जीवित बचेंगे, मैं नहीं जानता. लेकिन मैं यह जानता हूं, कि हम अंततः जीतेंगे और हमारा काम तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हमारे जीवित नायक ब्रिटिश साम्राज्य के एक अन्य कब्रिस्तान – लाल किला या प्राचीन दिल्ली के लाल किले पर विजय-परेड आयोजित नहीं करते.”

आईएनए अपने लक्ष्य को हासिल करने में विफल रही और उसके कई सैनिकों और अधिकारियों को पकड़ लिया गया और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया. 1945 में लाल किले में मुकदमा चलना शुरू हुआ, लेकिन इसने पूरे देश को उद्वेलित कर दिया.

जैसे ही नेहरू ने 16 अगस्त 1947 को लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए बलिदान और ब्रिटेन पर भारत की जीत के प्रतीक के रूप में स्मारक के महत्व को मजबूत किया.

2007 में, लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था और वर्तमान में इसका प्रबंधन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है, जो देश में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिए जिम्मेदार है.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढे़ंः ‘आधी आबादी, पूरा हक’- महिलाओं को राजनीति में लाने की पहल, कांग्रेस ने लांच की ‘इंदिरा फेलोशिप’ 


 

share & View comments