scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेश'पहले हिजाब फिर पढ़ाई': सुब्रमण्यम स्वामी ने हिजाब विवाद पर मुस्लिम समुदाय को क्यों घेरा

‘पहले हिजाब फिर पढ़ाई’: सुब्रमण्यम स्वामी ने हिजाब विवाद पर मुस्लिम समुदाय को क्यों घेरा

सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान उस वक्त आया है जब कर्नाटक के उडुपी में हिजाब पहनकर क्लास में जाने वाली छात्राओं को रोका गया था, जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हिजाब विवाद को लेकर मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा है.

बुधवार को अपने एक ट्वीट में स्वामी ने कहा, ‘हिजाब विवाद को लेकर मुस्लिम छात्र कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पढ़ाई से पहले हिजाब.’

उन्होंने कहा, ‘ये सब देखकर मैं सोच रहा हूं कि उनके दादा लोगों ने पाकिस्तान जाने के बजाए भारत में रहना क्यों चुना. जहां हिजाब को प्राथमिकता मिलती है.’

सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान उस वक्त आया है जब कर्नाटक के उडुपी में हिजाब पहनकर क्लास में जाने वाली छात्राओं को रोका गया था, जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ.

इस विवाद के कारण राज्य सरकार को कई दिनों तक स्कूलों और कॉलेज को बंद भी करना पड़ा और इस मामले की सुनवाई कर्नाटक हाई कोर्ट में चल रही है. गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में स्कूल खोल दिए हैं.

नागराजन नाम के एक ट्विटर यूज़र ने स्वामी के पोस्ट को नफरत फैलाने वाला बताया और कहा कि एक पढ़े लिखे व्यक्ति से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती. इस पर जवाब देते हुए स्वामी ने कहा, ये कैसे नफरत भरा है. ‘पहले हिजाब’ वाले मुस्लिमों ने पाकिस्तान को न चुनकर भारत में रहने का फैसला कर अपना ही नुकसान किया है.


यह भी पढ़ें: 10 मार्च के बाद क्या अरविंद केजरीवाल ‘पुरानी सहयोगी’ ममता के विपक्षी मंच का हिस्सा होंगे?


पाकिस्तान और ओआईसी भी दे चुका है प्रतिक्रिया

कर्नाटक में हिजाब पहनने वाले छात्रों के विरोध में भगवा गमछा पहने हुए छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद ये मामला और भी बढ़ गया.

भारत में हिजाब विवाद को लेकर पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं और पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को बुलाकर अपना विरोध भी जताया है.

वहीं इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने भी इस मामले पर अपनी चिंता जताई थी. ओआईसी के महासचिव ने कहा था कि मुस्लिम महिलाओं को ऑनलाइन निशाना बनाया जा रहा है और इन मामलों को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.

इन आलोचनाओं को खारिज करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि देश के आंतरिक मामलों पर ‘किसी अन्य मकसद से प्रेरित टिप्पणियां’ स्वीकार्य नहीं है.


यह भी पढ़ें: राजभर vs राजभर- UP की इस सीट पर कैसे अपने पूर्व सहयोगी को हराने में लगी है BJP


 

share & View comments