नई दिल्ली: पाकिस्तान से टी-20 मैच हारने के बाद भारत में जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा के एक ट्वीट पर विवाद छिड़ गया जब उन्होंने लिखा, ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद?’
राधिका खेड़ा ने भाजपा समर्थक लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद ? करवा ली बेइज़्ज़ती ???’
क्यों भक्तों, आ गया स्वाद ?
करवा ली बेइज़्ज़ती ???
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 24, 2021
खेड़ा के बयान पर सोशल मीडिया में लगातार यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली हार को याद दिला रहे हैं.
बता दें कि राधिका खेड़ा दिल्ली की जनकपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उनकी बुरी तरह हार हुई थी.
रविवार को हुए मैच में भारत को पाकिस्तान से 10 विकट से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान पहली बार विश्व कप के किसी मुकाबले में भारत से जीता है.
राधिका खेड़ा की ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक वो भारतीय यूथ कांग्रेस की नेशनल सेक्रेटरी और सोशल मीडिया हेड रह चुकी हैं और वर्तमान में वो पार्टी की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर है.
यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों से कहा- भारत से मिली जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं
‘पाकिस्तान प्रेम तो भाजपा की रगों में बहता है’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता खेड़ा के बयान के बाद उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं. भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने खेड़ा के बयान पर कहा, ‘पाकिस्तान की जीत पर कांग्रेस इतनी खुश क्यों? भूल गए ये वही पार्टी हैं जो पाकिस्तान जा के कहती हैं इन्हें हटाइये, हमे ले आइये. ये वही पार्टी हैं जो भारतीय सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है और भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल के नारे लगाने वालों को पार्टी में शामिल करती हैं.’
इसके जवाब में खेड़ा ने कहा कि उनके ट्वीट में पाकिस्तान की जीत के बारे में नहीं लिखा है.
– मोदी जी बेगानी शादी में बिरयानी खाने देश को बिना बताए क्यों गए?
– CM मोदी जी बोलते थे पाकिस्तान को लव लेटर लिखना बंद करो,
अब हर साल क्यों PM मोदी लिखते हैं?– शाह साहब ने ISI को गुरदासपुर जायज़ा लेने क्यों बुलाया?
– और मेरी ट्वीट में पाकिस्तान की जीत कहाँ लिखा है दिखाओ! https://t.co/B95b904fjm
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 24, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले पर कहा, ‘कांग्रेसियों ख़ुश तो बहुत होगे आज ..क्यों? अब तो ये तय है ..2024 का चुनाव कांग्रेस अपने ‘वतन में लड़ेगी ..और राहुल को वहां ‘वज़ीर-ए-आज़म’ बनाने की जद्दोजहद करेगी!’
कांग्रेसियों ख़ुश तो बहुत होगे आज ..क्यों?
अब तो ये तय है ..2024 का चुनाव कांग्रेस अपने “वतन” में लड़ेगी ..और राहुल को वहाँ “वज़ीर-ए-आज़म” बनाने की जद्दोजहद करेगी! pic.twitter.com/meEubxJroa
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 25, 2021
भाजपा के एक और नेता नवीन कुमार जिंदल ने भी खेड़ा पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान में बस जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय मिडिया कॉर्डिनेटर कांग्रेस – @Radhika_Khera जी आपका पाकिस्तान प्रेम जगा हैं क्यों न आपको पाकिस्तान में ही बस जाना चाहिए …? टिकट और वीज़ा का इंतज़ाम मैं करवा देता हूं.’
इस पर राधिका खेड़ा ने कहा, ‘पाकिस्तान प्रेम तो भाजपा की रगों में बहता है.’
पाकिस्तान प्रेम तो भाजपा की रगों में बहता है।
मोटा भाई हो या उनके नानो भाई-:
बेगानी शादी में बिरयानी खाना हो,
या ISI को गुरदासपुर बेस में बुला कर जायज़ा करवा के वाह वाही देने तक!मोदी जी के हर साल भेजे लव लेटर कौन भूल सकता है!
ख़ैर, 1 के बदले 10 सर का इंतेज़ार 7 साल से है…. https://t.co/wv99ApEYMS
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 25, 2021
खेड़ा ने कहा कि उनके ट्वीट को पाकिस्तान के जीत से जोड़ने पर वो कानूनी कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मेरे ट्वीट के साथ तोड़-मरोड़ की गई. इसमें किसी की हार या जीत के बारे में नहीं बात की गई है.’
हालांकि कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी खेल के राजनीतिकरण के बिल्कुल खिलाफ है.
Yes, I will definitely take legal action.
My tweet has been twisted and turned.
There was no reference whatsoever to cricket, or any one losing or winning.
But lies and deceit is the Karma & Dharma of BJP & it’s sponsored media! https://t.co/JjtvXZwkbe
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 25, 2021
यह भी पढ़ें: ‘धर्मांध लोगों का दिमाग खराब’- पाकिस्तान से हार के बाद क्यों निशाने पर हैं मोहम्मद शमी