scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'क्यों भक्तों, आ गया स्वाद?': कांग्रेस की राधिका खेड़ा को पाकिस्तान भेजने की बात क्यों कर रहे हैं BJP नेता

‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद?’: कांग्रेस की राधिका खेड़ा को पाकिस्तान भेजने की बात क्यों कर रहे हैं BJP नेता

भारत को पाकिस्तान से 10 विकट से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान पहली बार विश्व कप के किसी मुकाबले में भारत से जीता है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान से टी-20 मैच हारने के बाद भारत में जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा के एक ट्वीट पर विवाद छिड़ गया जब उन्होंने लिखा, ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद?’

राधिका खेड़ा ने भाजपा समर्थक लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद ? करवा ली बेइज़्ज़ती ???’

खेड़ा के बयान पर सोशल मीडिया में लगातार यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली हार को याद दिला रहे हैं.

बता दें कि राधिका खेड़ा दिल्ली की जनकपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उनकी बुरी तरह हार हुई थी.

रविवार को हुए मैच में भारत को पाकिस्तान से 10 विकट से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान पहली बार विश्व कप के किसी मुकाबले में भारत से जीता है.

राधिका खेड़ा की ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक वो भारतीय यूथ कांग्रेस की नेशनल सेक्रेटरी और सोशल मीडिया हेड रह चुकी हैं और वर्तमान में वो पार्टी की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर है.


यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों से कहा- भारत से मिली जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं


‘पाकिस्तान प्रेम तो भाजपा की रगों में बहता है’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता खेड़ा के बयान के बाद उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं. भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने खेड़ा के बयान पर कहा, ‘पाकिस्तान की जीत पर कांग्रेस इतनी खुश क्यों? भूल गए ये वही पार्टी हैं जो पाकिस्तान जा के कहती हैं इन्हें हटाइये, हमे ले आइये. ये वही पार्टी हैं जो भारतीय सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है और भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल के नारे लगाने वालों को पार्टी में शामिल करती हैं.’

इसके जवाब में खेड़ा ने कहा कि उनके ट्वीट में पाकिस्तान की जीत के बारे में नहीं लिखा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले पर कहा, ‘कांग्रेसियों ख़ुश तो बहुत होगे आज ..क्यों? अब तो ये तय है ..2024 का चुनाव कांग्रेस अपने ‘वतन में लड़ेगी ..और राहुल को वहां ‘वज़ीर-ए-आज़म’ बनाने की जद्दोजहद करेगी!’

भाजपा के एक और नेता नवीन कुमार जिंदल ने भी खेड़ा पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान में बस जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय मिडिया कॉर्डिनेटर कांग्रेस – @Radhika_Khera जी आपका पाकिस्तान प्रेम जगा हैं क्यों न आपको पाकिस्तान में ही बस जाना चाहिए …? टिकट और वीज़ा का इंतज़ाम मैं करवा देता हूं.’

इस पर राधिका खेड़ा ने कहा, ‘पाकिस्तान प्रेम तो भाजपा की रगों में बहता है.’

खेड़ा ने कहा कि उनके ट्वीट को पाकिस्तान के जीत से जोड़ने पर वो कानूनी कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मेरे ट्वीट के साथ तोड़-मरोड़ की गई. इसमें किसी की हार या जीत के बारे में नहीं बात की गई है.’

हालांकि कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी खेल के राजनीतिकरण के बिल्कुल खिलाफ है.


यह भी पढ़ें: ‘धर्मांध लोगों का दिमाग खराब’- पाकिस्तान से हार के बाद क्यों निशाने पर हैं मोहम्मद शमी


 

share & View comments