scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशडब्ल्यूएचओ तम्बाकू नियंत्रण के लिए झारखंड को सम्मानित करेगा

डब्ल्यूएचओ तम्बाकू नियंत्रण के लिए झारखंड को सम्मानित करेगा

Text Size:

धनबाद (झारखंड), 29 मई (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तम्बाकू के सेवन को नियंत्रित करने की कोशिशों को मान्यता देते हुए झारखंड को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (डब्ल्यूएनटीडी) अवॉर्ड-2022 से सम्मानित करने के लिए चुना है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के झारखंड में नोडल अधिकारी ललित रंजन पाठक ने ‘‘पीटीआई-भाषा’को बताया कि स्वास्थ्य विभाग का राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ 31 मई को नयी दिल्ली में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर यह सम्मान ग्रहण करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह झारखंड राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। राजनीतिक और प्रशासनिक सहयोग की वजह से ही तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्यक्रमों को लागू कर सका।’’

वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण (जीएटीएस)-1 रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में एनटीसीपी वर्ष 2012 में लागू किया गया, तब राज्य में तम्बाकू सेवन की दर 51.1 प्रतिशत थी जिनमें 48 प्रतिशत लोग गैर धूम्रपान तरीकों से इसका सेवन करते थे।

जीएटीएस-2 रिपोर्ट वर्ष 2018 में प्रकाशित की गई जिसके मुताबिक झारखंड में तम्बाकू का सेवन करने वालों की संख्या घटकर 38.9 प्रतिशत पर आ गई जिनमें से 35.4 प्रतिशत लोग गैर धूम्रपान तरीकों से इनका सेवन करते थे।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments