scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशडब्ल्यूएचओ ने सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा उन्मूलन के लिए भारत को सम्मानित किया

डब्ल्यूएचओ ने सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा उन्मूलन के लिए भारत को सम्मानित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन के (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ‘ट्रेकोमा’ के उन्मूलन के लिए भारत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह मान्यता रोग उन्मूलन, निवारक स्वास्थ्य सेवा और सभी के लिए स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता में भारत के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आठ अक्टूबर, 2024 को भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ‘ट्रेकोमा’ को समाप्त करने की घोषणा की थी।

इसके साथ ही भारत, नेपाल और म्यांमा के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाला क्षेत्र का तीसरा देश बन गया है।

‘ट्रेकोमा’, एक संक्रामक आंखों की बीमारी है, जो ‘क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस’ नाम के जीवाणु के कारण होती है।

इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की आंख, नाक या गले के स्राव के संपर्क में आने और कीट-पतंगों के माध्यम से फैल सकता है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments