scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर में सफेद बाघिन स्नेहा की मौत

ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर में सफेद बाघिन स्नेहा की मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (भाषा) भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित नंदनकानन प्राणी उद्यान में 14 वर्षीय सफेद बाघिन स्नेहा की शुक्रवार को उसके बाड़े में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक सफेद बाघिन बृहस्पतिवार को बीमार पड़ गई और उसका उपचार किया जा रहा था लेकिन आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।

अधिकारी के अनुसार वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के अलावा बाघिन के मौजूदा भीषण गर्मी से भी पीड़ित होने की आशंका है।

एक मार्च 2010 को पैदा हुई स्नेहा ने पांच अगस्त, 2016 को तीन शावकों मौसमी (मादा), चीनू (नर) और विक्की (नर) को जन्म दिया। स्नेहा ने अपनी दूसरी गर्भावस्था के दौरान लव और कुश को जन्म दिया।

स्नेहा ने 28 मार्च, 2021 को तीन सामान्य शावकों, राकेश, रॉकी और बंशी को जन्म दिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जुलाई 2023 तक चिड़ियाघर में सात सफेद बाघ सहित कुल 27 बाघ थे।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments