नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) दिल्ली के चिड़ियाघर में नौ महीने की सफेद मादा बाघिन की ‘‘ट्रॉमेटिक शॉक’’ और ‘‘निमोनिया’’ के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चिड़ियाघर के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि नौ महीने की शावक का सितंबर से अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, लेकिन चार दिन पहले उसने दम तोड़ दिया।
कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मादा शावक का इलाज किया जा रहा था, लेकिन ‘ट्रॉमेटिक शॉक’ और निमोनिया के कारण उसकी मौत हो गई। उसके नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।’’
कुमार ने कहा कि शेष जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते अन्य शावकों के लिए निवारक उपचार और निगरानी शुरू कर दी गई है।
चिड़ियाघर के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बाघ के तीन शावकों को अलग-अलग कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस शावक की मौत हुई, उसकी हड्डी टूट गई थी।
भाषा प्रीति नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.