scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशभारतीय राजनीति में विदेशी धन के उपयोग पर श्वेतपत्र प्रकाशित किया जाना चाहिए: माकपा

भारतीय राजनीति में विदेशी धन के उपयोग पर श्वेतपत्र प्रकाशित किया जाना चाहिए: माकपा

Text Size:

डानकुनी (पश्चिम बंगाल), 23 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनाव से विदेशी धन का इस्तेमाल होने का आरोप लगाते हुए राज्य माकपा ने रविवार को केंद्र और राज्य सरकारों से इस मामले पर श्वेतपत्र प्रकाशित करने की मांग की।

माकपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस आरोप लगा रहे हैं कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन को धन भेजा गया था, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है। आज प्रधानमंत्री के करीबी दोस्त ट्रंप ने कहा कि 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर मोदी और भाजपा को भेजे गए। अब भाजपा आईटी सेल और तृणमूल क्या जवाब देंगे?’

उन्होंने कहा कि माकपा ‘कॉरपोरेट फंड’ और ‘इलेक्टोरल बांड’ के खिलाफ रही है और इस मुद्दे की स्वतंत्र या न्यायिक जांच होनी चाहिए।

सलीम ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनाव से विदेशी धन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सलीम ने कहा कि राज्य या केंद्र को इस संबंध में एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए या एक स्वतंत्र या न्यायिक जांच शुरू करनी चाहिए।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments